श्रीनगर: श्रीकोट गंगानाली के एक निजी स्कूल पर ग्रामीणों ने आतिक्रमण का आरोप लगाया है. ग्रमीणों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन लोगों के आने-जाने के रास्ते भी बंद कर रहा है. जिससे गुस्साए लोगों ने आज स्कूल के बाहर उग्र प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन आतिक्रमण को नहीं रोकता तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे.
पढ़ें- किशोरी को अगवा कर तीन महीने तक गैंगरेप, पिता-पुत्र समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं, इस मामले में तहसीलदार सुनील राज का कहना है कि पूरी भूमि की नपत की जाएगी. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा स्कूल प्रबंधन को भूमि भी दी गयी है. जिसके आधार पर देखा जाएगा कि स्कूल प्रबंधन का कितनी भूमि पर अधिकार होगा.