कोटद्वार: राष्ट्रीय राजमार्ग-534 पर पांचवीं मील के पास इन दिनों हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. यहां एक हाथी एंबुलेंस और दर्जनों वाहनों के पीछे भागते दिखाई दिखा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जहां एक ओर लोग हाथी से बचने के लिए हाईवे पर इधर-उधर भागते दिखाई दिए, वहीं दूसरी ओर वन विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
बता दें कि, राष्ट्रीय राजमार्ग-534 कोटद्वार दुगड्डा के बीच का एरिया लैंसडाउन वन प्रभाग में पड़ता है. वर्तमान में लैंसडाउन वन प्रभाग में हाथियों की संख्या काफी अधिक है.लैंसडाउन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज के जंगल से अकसर हाथी राष्ट्रीय राजमार्ग को पार कर खोह नदी में पानी की तलाश में निकलते हैं. वन विभाग के अधिकारी इस बात से भली भांति अवगत हैं, बावजूद इसके सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं.
पढ़ें- मसूरी: सनातन धर्म मंदिर के गोदाम में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
वहीं, इन दिनों सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय राजमार्ग-534 के पांचवीं मील के पास एक हाथी एंबुलेंस और दर्जनों वाहनों के पीछे भागते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में कुछ युवक हाथी की फोटो खींचते हुए दिख रहे हैं.