श्रीनगर: पौड़ी जिला अस्पताल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा है. वायरल वीडियो में अस्पताल के कुछ कर्मचारी अस्पताल परिसर में डांस कर धमाल मचा रहे हैं. वीडियो में ये कर्मचारी गढ़वाली गाने पर ठुकमे लगाते देखे जा रहे हैं. वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
जहां कुछ लोग अस्पताल परिसर में डांस के इस माहौल को रिलेक्सेशन का जरिया बता कर इसे जस्टिफाई कर रहे हैं, वहीं, कुछ लोग पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़कर इसे देख रहे हैं.
पढ़ें- खतरा: हर घंटे बढ़ रहा टिहरी झील का जलस्तर, सड़कों-मकानों में पड़ने लगीं दरारें
बता दें पौड़ी जिला अस्पताल इन दिनों पीपीपी मोड पर चल रहा है. जिसे चलाने की जिम्मेदारी महंत इंद्रेश अस्पताल को दी गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बाद जिला अस्पताल की जमकर किरकिरी हो रही है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद जिला अस्पताल के एमएस डॉ पीके जैन ने इसका संज्ञान लिया है. उन्होंने बताया कि ड्यूटी के दौरान डांस करने वाले कर्मियों की पहचान कर वीडियो की जांच की जाएगी. वीडियो के सही पाए जाने पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-गांवों पर खतरे से बेफिक्र THDC ED, बोले- ज्यादा पानी से ज्यादा बिजली
बताते चलें कि इससे पहले भी अस्पताल के कर्मचारियों का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो चुका है. उसमें जिला अस्पताल पौड़ी की बहुत किरकिरी हुई थी.