ETV Bharat / state

चंद्रबदनी से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल - Vehicle of devotees returning from Chandrabadni crashed

श्रद्धालुओं से भरा वाहन ब्रेक फेल होने के कारण पौड़ी तिराहे के पास दुर्घटनाग्रस्त (vehicle accident in srinagar) हो गया. इस घटना में दो लोग घायल हो गये, जिन्हें सीएचसी देवप्रयाग में भर्ती करवाया गया है.

vehicle-of-devotees-returning-from-chandrabadni-crashed
चंद्रबदनी से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 1:26 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 6:27 PM IST

श्रीनगर: चंद्रबदनी से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन (Devotees' vehicle crashes) राजमार्ग स्थित पौड़ी तिराहे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि गाड़ी के ब्रेक फेल हो गये थे, जिस वजह से वाहन अनियंत्रित हो गया. इस दौरान चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए वाहन को पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट दिया. जिससे बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई.

दुर्घटना में एक वृद्ध सहित दो लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी देवप्रयाग में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के वक्त वाहन में चालक सहित आठ लोग सवार थे. चालक दिनेश सिंह ने बताया तिराहे के निकट अचानक गाड़ी के ब्रेक फेल हो गये. जिसके कारण गाड़ी खाई में गिरने वाली थी. आनन-फानन में उन्होंने गाड़ी को पहाड़ी से टकरा दिया. जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.

पढ़ें- हनुमान जयंती पर जलालपुर में हुए बवाल के बाद पुलिस ने निकाल फ्लैग मार्च, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर

सूचना पाकर प्रभारी थानाध्यक्ष अनिरुद्ध मैठाणी आपदा प्रबंधन टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकाला. इनमें 70 वर्षीय वसंत लाल व 32 वर्षीय दीपक कुमार घायल हो गये, जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

वहीं सोमवार शाम को देहलचौरी मोटर मार्ग एक और सड़क हादसा हुआ. यहां तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पहाड़ी से घर की छत पर गिर गई. इस हादसे में कार सवार चंदन सिंह (40) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया गया है.

श्रीनगर: चंद्रबदनी से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन (Devotees' vehicle crashes) राजमार्ग स्थित पौड़ी तिराहे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि गाड़ी के ब्रेक फेल हो गये थे, जिस वजह से वाहन अनियंत्रित हो गया. इस दौरान चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए वाहन को पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट दिया. जिससे बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई.

दुर्घटना में एक वृद्ध सहित दो लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी देवप्रयाग में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के वक्त वाहन में चालक सहित आठ लोग सवार थे. चालक दिनेश सिंह ने बताया तिराहे के निकट अचानक गाड़ी के ब्रेक फेल हो गये. जिसके कारण गाड़ी खाई में गिरने वाली थी. आनन-फानन में उन्होंने गाड़ी को पहाड़ी से टकरा दिया. जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.

पढ़ें- हनुमान जयंती पर जलालपुर में हुए बवाल के बाद पुलिस ने निकाल फ्लैग मार्च, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर

सूचना पाकर प्रभारी थानाध्यक्ष अनिरुद्ध मैठाणी आपदा प्रबंधन टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकाला. इनमें 70 वर्षीय वसंत लाल व 32 वर्षीय दीपक कुमार घायल हो गये, जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

वहीं सोमवार शाम को देहलचौरी मोटर मार्ग एक और सड़क हादसा हुआ. यहां तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पहाड़ी से घर की छत पर गिर गई. इस हादसे में कार सवार चंदन सिंह (40) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Apr 18, 2022, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.