ETV Bharat / state

22 जून को देवप्रयाग में मुख्यमंत्री का दौरा, वेद शास्त्रानुसंधान केंद्र का करेंगे उद्घाटन

author img

By

Published : Jun 20, 2023, 11:53 AM IST

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 22 जून को धर्म सम्राट स्वामी करपात्री महाराज वेद शास्त्रानुसंधान केंद्र का उद्घाटन करेंगे. इसकी जानकारी परिसर निदेशक प्रोफेसर पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने दी है. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

श्रीनगर: केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में धर्म सम्राट स्वामी करपात्री महाराज वेद शास्त्रानुसंधान केंद्र का 22 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उद्घाटन करेंगे. इसी के तहत जिला प्रशासन सहित विश्वविद्यालय ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस दौरान कार्यक्रम में पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, श्रीनगर विधायक धन सिंह रावत और देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी मौजूद रहेंगे.

परिसर निदेशक प्रोफेसर पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने बताया कि परिसर में संस्कृत के विभिन्न विषय ज्योतिष, वेद, व्याकरण, साहित्य आदि का अध्ययन किया जाता है. इस बार यहां पुरोहित्य और कर्मकांड में पीजी डिप्लोमा कोर्स भी शुरू हो रहा है. साथ ही वेदों के अध्ययन की दृष्टि से महत्वपूर्ण वेदशास्त्र अनुसंधान केंद्र भी खुलने जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस केंद्र का उद्घाटन 22 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह साढ़े 10 बजे करेंगे, जिसके लिए परिसर में तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं, इससे पहले सीएम ने 55 पुलों का वर्चुअली शुभांरभ किया था, जिसका सीधा लाभ सीमांत गांवों के लोगों को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: सीएम धामी ने सुना 'मन की बात' कार्यक्रम, नैनीताल के दीकर सिंह का PM मोदी ने किया जिक्र

बता दें कि सीएम धामी ने अपने कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगों से जनसंपर्क करने और उन्हें केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र के ऐसे कार्यकर्ताओं के नाम देने को कहा है, जो पार्टी में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हों. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

ये भी पढ़ें: आपदा की 10वीं बरसी पर केदारनाथ पहुंचे सीएम धामी, तस्वीरें देखिए कितना बदला धाम

श्रीनगर: केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में धर्म सम्राट स्वामी करपात्री महाराज वेद शास्त्रानुसंधान केंद्र का 22 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उद्घाटन करेंगे. इसी के तहत जिला प्रशासन सहित विश्वविद्यालय ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस दौरान कार्यक्रम में पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, श्रीनगर विधायक धन सिंह रावत और देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी मौजूद रहेंगे.

परिसर निदेशक प्रोफेसर पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने बताया कि परिसर में संस्कृत के विभिन्न विषय ज्योतिष, वेद, व्याकरण, साहित्य आदि का अध्ययन किया जाता है. इस बार यहां पुरोहित्य और कर्मकांड में पीजी डिप्लोमा कोर्स भी शुरू हो रहा है. साथ ही वेदों के अध्ययन की दृष्टि से महत्वपूर्ण वेदशास्त्र अनुसंधान केंद्र भी खुलने जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस केंद्र का उद्घाटन 22 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह साढ़े 10 बजे करेंगे, जिसके लिए परिसर में तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं, इससे पहले सीएम ने 55 पुलों का वर्चुअली शुभांरभ किया था, जिसका सीधा लाभ सीमांत गांवों के लोगों को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: सीएम धामी ने सुना 'मन की बात' कार्यक्रम, नैनीताल के दीकर सिंह का PM मोदी ने किया जिक्र

बता दें कि सीएम धामी ने अपने कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगों से जनसंपर्क करने और उन्हें केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र के ऐसे कार्यकर्ताओं के नाम देने को कहा है, जो पार्टी में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हों. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

ये भी पढ़ें: आपदा की 10वीं बरसी पर केदारनाथ पहुंचे सीएम धामी, तस्वीरें देखिए कितना बदला धाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.