श्रीनगर: प्रसिद्ध बैकुंठ चतुर्दशी मेला आगामी 17 नवम्बर से आयोजित किया जायेगा. मेला कराए जाने को लेकर नगर पालिका की बोर्ड बैठक में सहमति बन गई है. जल्द ही इसकी रूपरेखा तैयार की जायेगी. उधर, मेले को लेकर नगर पालिका दो धड़ों में बंट गई है. इसीलिए पालिका की बोर्ड बैठक में 5 ही सभासद पहुंचे, जबकि 8 सभासदों सहित पालिका ईओ (Executive Officer) भी बैठक में उपस्थित नहीं हुए.
बोर्ड बैठक के बाद नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने कहा कि प्रसिद्ध बैकुंठ चतुर्दशी मेले कराएं जाने को लेकर बोर्ड बैठक में सहमति बनी है. बैठक में ईओ की उपस्थित ना होने के कारण शहरी सचिव शैलेश बगोली के निर्देशन में स्वास्थ्य निरीक्षक शशि पंवार को प्रभारी ईओ नियुक्त किया गया. इस बार बैकुंठ चतुर्दशी मेला 5 दिवसीय होगा.
पढ़ें- CM धामी की जुबानी 'राजतिलक' की कहानी, ना फोन, ना कोई जानकारी, अचानक बनाया मुख्यमंत्री
पूनम तिवाड़ी ने कहा कि बैठकों में ईओ और सभासदों की अनुपस्थिति से लगातार पालिका के कार्य प्रभावित हो रहें है. उन्होने कहा कि जिस वॉर्ड में मेला आयोजित किया जाना है. उस वॉर्ड की सभासद अनिता गोस्वामी सहित विभोर बहुगुणा, अनूप बहुगुणा, विनित पोस्ती, सूरज कुमार, हिमांशु बहुगुणा, प्रमीला भंडारी बोर्ड बैठक में तक शामिल नहीं हुई हैं. सभासदों की अनुपस्थिति दर्शाती है कि वह परापंरिक मेले और पालिका के विकास कार्य में बांधा डालने का प्रयास कर रहें है, जो कि निंदनीय है.