कोटद्वार: गढ़वाल का द्वार कोटद्वार शिक्षा का बढ़ा केंद्र माना जाता है. लेकिन कोटद्वार का सबसे पुराना एवं प्रसिद्ध आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में फिलहाल 8 प्रवक्ताओं के पद खाली हैं. जिस वजह से छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है. इस विद्यालय में 551 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं. प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत बताते हैं कि विद्यालय में निजी स्कूलों की तरह से उच्च स्तरीय लैब और संसाधन मौजूद हैं.
एडमिशन सत्र में लगातार एडमिशन हो रहे हैं. जुलाई माह तक छात्र छात्राओं की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है. शिक्षकों के पद रिक्त होने से शैक्षणिक सत्र सहित अन्य कामों दिक्कत हो रही है. आदर्श विद्यालय कोटद्वार अध्यापकों का रिटायरमेंट सेंटर बन कर रह गया है.
पढ़ें: नैनीताल में पर्यटकों की कार खाई में गिरी, 2 की मौत
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कॉलेज में रिटायरमेंट से आखिरी समय पहले ही अध्यापकों को भेजा जाता है. जिसके चलते अधिकतर प्रवक्ता के पद खाली हैं. उप खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि इस विद्यालय में जुलाई सत्र में सभी पदों पर प्रवक्ताओं के पद सृजित हो जाएंगे.