कोटद्वारः उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सलाहकार अवनीश अवस्थी के साथ कोटद्वार-नजीबाबाद हाईवे के कार्य प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने सलाहकार अवनीश अवस्थी को हाईवे निर्माण कार्य में देरी और तमाम अड़चनों से अवगत कराया. जिस पर सलाहकार अवस्थी ने संबंधित विभाग को निर्देश देने की बात कही.
-
उत्तरप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रमुख सलाहकार श्री अवनिष अवस्थी जी के साथ कोटद्वार - नजीबाबाद रोड का स्थलीय निरीक्षण किया तथा उनको अवगत कराया की पेड़ कटान का कार्य बहुत धीमी गति से वन विभाग उत्तरप्रदेश द्वारा किया जा रहा है ।उन्होंने आश्वस्त किया की संबंधित विभाग को… pic.twitter.com/OiTV4a33Fr
— Ritu Khanduri Bhushan (@RituKhanduriBJP) July 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">उत्तरप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रमुख सलाहकार श्री अवनिष अवस्थी जी के साथ कोटद्वार - नजीबाबाद रोड का स्थलीय निरीक्षण किया तथा उनको अवगत कराया की पेड़ कटान का कार्य बहुत धीमी गति से वन विभाग उत्तरप्रदेश द्वारा किया जा रहा है ।उन्होंने आश्वस्त किया की संबंधित विभाग को… pic.twitter.com/OiTV4a33Fr
— Ritu Khanduri Bhushan (@RituKhanduriBJP) July 27, 2023उत्तरप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रमुख सलाहकार श्री अवनिष अवस्थी जी के साथ कोटद्वार - नजीबाबाद रोड का स्थलीय निरीक्षण किया तथा उनको अवगत कराया की पेड़ कटान का कार्य बहुत धीमी गति से वन विभाग उत्तरप्रदेश द्वारा किया जा रहा है ।उन्होंने आश्वस्त किया की संबंधित विभाग को… pic.twitter.com/OiTV4a33Fr
— Ritu Khanduri Bhushan (@RituKhanduriBJP) July 27, 2023
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने प्रमुख सलाहकार अवनीश अवस्थी को अवगत कराया कि हाईवे पर उत्तर प्रदेश वन निगम की ओर से पेड़ कटान का काम काफी धीमी गति से चल रहा है. जिसके कारण सड़क के चौड़ीकरण के काम में देरी हो रही है. जिस पर प्रमुख सलाहकार अवनीश अवस्थी ने विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि वे संबंधित विभाग को निर्देशित कर काम को और गति से आगे बढ़ाएंगे. जिससे हाईवे के चौड़ीकरण का काम जल्द से जल्द शुरू हो सके.
वहींं, कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि कोटद्वार-नजीबाबाद 25 किलोमीटर चौड़ीकरण के साथ कोटद्वार-पौड़ी 105 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण का काम भी होना है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे 119 की चौड़ीकरण की स्वीकृति प्रदान की है. उन्होंने सवा 2 हजार करोड़ रुपए धनराशि की स्वीकृति भी दी है. सड़क चौड़ीकरण होने से मेरठ से पौड़ी की दूरी 126 किलोमीटर हो जाएगी.
ये भी पढ़ेंः ऋतु खंडूड़ी की नितिन गडकरी से कोटद्वार-नजीबाबाद हाईवे चौड़ीकरण समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सलाहकार अवनीश अवस्थी लखनऊ से कोटद्वार निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां कोटद्वार विधायक और उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के आग्रह पर उन्होंने हाईवे का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 119 में चार लेन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसके तहत पहले चरण का काम बिजनौर के नजीबाबाद ग्रामीण क्षेत्र तक युद्धस्तर पर किया जा रहा है.
नजीबाबाद -कोटद्वार हाईवे 25 किलोमीटर के दायरे में पेड़ों का छपान का काम हो चुका है, लेकिन पेड़ों की कटाई का काम धीमी गति से किया जा रहा है. इसके अलावा पेड़ों की कटाई के काम से जाम की स्थिति बनी रहती है. दिल्ली से लैंसडाउन आने वाले पर्यटक और यात्री घंटों जाम फंसे रहते है. ऋतु खंडूड़ी ने फोरलेन के काम में तेजी लाने का आग्रह किया.