ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस के जवान ने राष्ट्रपति से की इच्छा मृत्यु की मांग, कांस्टेबल पर महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

पौड़ी में उत्तराखंड पुलिस के जवान ने अपने ही सिस्टम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जवान ने इंसाफ के लिए राष्ट्रपति और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है. साथ ही इंसाफ नहीं मिलने पर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है. जिस जवान ने पुलिस सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं, उस पर कोटद्वार में एक महिला ने छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया था.

Kotdwar
Kotdwar
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 1:03 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 2:14 PM IST

उत्तराखंड पुलिस के जवान ने राष्ट्रपति से की इच्छा मृत्यु की मांग

कोटद्वार: उत्तराखंड पुलिस के जवान को ही अपने सिस्टम पर भरोसा नहीं है. जवान ने न्याय के लिए उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है. जवान ने साफ कहा कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वो राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग करेगा.

पीड़ित जवान का बयान: सज्जन सिंह उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. सज्जन सिंह ने बताया कि पूर्व में वह कोटद्वार कोतवाली में तैनात थे. तब एक महिला ने उन पर अपनी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. जब इस मामले की जांच की गई तो निर्दोष साबित हुए. इस दौरान महिला ने एक और आरोप लगाया था कि सज्जन सिंह उनकी दुकान पर आया था, उस महिला के साथ उसने अभद्रता की थी. साथ ही उसके कपड़े भी फाड़े थे.
पढ़ें- हरिद्वार पुलिस पर फायरिंग करने वाला बदमाश गिरफ्तार, गुलेल से आंख फोड़ने वाले का है साथी

सज्जन सिंह का आरोप है कि महिला ने उस पर झूठा आरोप लगाया था. कुछ पुलिस वाले महिला के साथ मिलकर उसे फंसाने का प्रयास कर रहे हैं. सज्जन सिंह के मुताबिक जिस समय महिला छेड़छाड़ का आरोप लगा रही है, उस दौरान वे कोटद्वार में भी नहीं थे. कुछ पुलिस वाले उन्हें परेशान करने के लिए लगातार समन भिजवा रहे हैं. इंसाफ के लिए सज्जन सिंह ने कोटद्वार उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है. सज्जन सिंह ने कहा कि यदि उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वो राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे.

वहीं, सज्जन सिंह ने राष्ट्रपति और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को जो ज्ञापन भेजा है, उसमें उन्होंने लिखा है कि कौड़ियां चेक पोस्ट पुलिस अवैध वसूली करती है, जिसका हिसाब किताब मई 2022 में पुलिस कांस्टेबल क्लर्क चेतन रखता था. उससे भी गलत तरीके से तेल की पर्ची मांगने के लिए उसकी बहस हो गई थी. जिसकी जानकारी कोटद्वार कोतवाली प्रभारी विजय सिंह को भी दी गई. आरोप है कि शिकायत करने पर गोपनीयता रिपोर्ट प्रस्तुत कर उसका ट्रांसफर तत्काल पौड़ी कर दिया गया था. वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी शेखर चंद सुयाल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

उत्तराखंड पुलिस के जवान ने राष्ट्रपति से की इच्छा मृत्यु की मांग

कोटद्वार: उत्तराखंड पुलिस के जवान को ही अपने सिस्टम पर भरोसा नहीं है. जवान ने न्याय के लिए उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है. जवान ने साफ कहा कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वो राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग करेगा.

पीड़ित जवान का बयान: सज्जन सिंह उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. सज्जन सिंह ने बताया कि पूर्व में वह कोटद्वार कोतवाली में तैनात थे. तब एक महिला ने उन पर अपनी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. जब इस मामले की जांच की गई तो निर्दोष साबित हुए. इस दौरान महिला ने एक और आरोप लगाया था कि सज्जन सिंह उनकी दुकान पर आया था, उस महिला के साथ उसने अभद्रता की थी. साथ ही उसके कपड़े भी फाड़े थे.
पढ़ें- हरिद्वार पुलिस पर फायरिंग करने वाला बदमाश गिरफ्तार, गुलेल से आंख फोड़ने वाले का है साथी

सज्जन सिंह का आरोप है कि महिला ने उस पर झूठा आरोप लगाया था. कुछ पुलिस वाले महिला के साथ मिलकर उसे फंसाने का प्रयास कर रहे हैं. सज्जन सिंह के मुताबिक जिस समय महिला छेड़छाड़ का आरोप लगा रही है, उस दौरान वे कोटद्वार में भी नहीं थे. कुछ पुलिस वाले उन्हें परेशान करने के लिए लगातार समन भिजवा रहे हैं. इंसाफ के लिए सज्जन सिंह ने कोटद्वार उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है. सज्जन सिंह ने कहा कि यदि उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वो राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे.

वहीं, सज्जन सिंह ने राष्ट्रपति और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को जो ज्ञापन भेजा है, उसमें उन्होंने लिखा है कि कौड़ियां चेक पोस्ट पुलिस अवैध वसूली करती है, जिसका हिसाब किताब मई 2022 में पुलिस कांस्टेबल क्लर्क चेतन रखता था. उससे भी गलत तरीके से तेल की पर्ची मांगने के लिए उसकी बहस हो गई थी. जिसकी जानकारी कोटद्वार कोतवाली प्रभारी विजय सिंह को भी दी गई. आरोप है कि शिकायत करने पर गोपनीयता रिपोर्ट प्रस्तुत कर उसका ट्रांसफर तत्काल पौड़ी कर दिया गया था. वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी शेखर चंद सुयाल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Last Updated : Dec 15, 2022, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.