ETV Bharat / state

पौड़ी: ग्रामीणों को यूकेडी का मिला साथ, कहा- मुकदमे वापस न लेने पर होगा उग्र आंदोलन

कोट ब्लॉक के 60 से ज्यादा गांवों के लोगों ने बीते साल पेयजल समस्या को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन किया था. जिसे लेकर सरकार ने ग्रामीणों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में समन भेजा है. अब उत्तराखंड क्रांति दल ने ग्रामीणों के हक के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया है.

pauri news
पेयजल
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 5:17 PM IST

पौड़ीः रामकुंड-कादेखाल पेयजल पंपिंग योजना की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले ग्रामीणों को सरकार ने समन भेजा है. जिससे कोट ब्लॉक के 60 से ज्यादा गांवों के लोग आहत हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार, उनके हक के लिए लड़ने का अधिकार भी खत्म कर रही है. इससे पहले कुछ ग्रामीणों की सदमे से मौत तक हो चुकी है. वहीं, अब यूकेडी ने ग्रामीणों के हक के लिए समर्थन देने की बात कही है.

ग्रामीणों को मिला यूकेडी का साथ.

दरअसल, कोट ब्लॉक के 60 से ज्यादा गांवों के लोगों ने बीते साल पेयजल समस्या को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन किया था. इतना ही नहीं आंदोलन के दौरान तीन ग्रामीणों की मौत भी हो गई थी. वहीं, मामले में सरकार ने आंदोलन करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में समन भेजा है. अब उत्तराखंड क्रांति दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के हक के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ेंः यमकेश्वर के गावों में गहराया पेयजल संकट, लोगों ने प्रशासन से लगाई गुहार

उक्रांद के जिला प्रवक्ता विपिन रावत ने बताया कि सबदरखाल के ग्रामीणों ने अपनी मूलभूत अधिकारों के लिए शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया था. इसके वाबजूद प्रशासन बीते एक साल से समन भेज रहा है. अभी तक 47 लोगों को समन भेजा जा चुका है. जिससे परेशान होकर कुछ लोगों की मौत हो चुकी है.

साथ ही कहा कि ग्रामीणों को अपने हक के लिए लड़ने तक का अधिकार सरकार ने छीन लिया है. अब उत्तराखंड क्रांति दल ग्रामीणों के हक के लिए आगे आएगी. मामले को लेकर वे सदन तक लेकर जाएंगे. वहीं, ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.

पौड़ीः रामकुंड-कादेखाल पेयजल पंपिंग योजना की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले ग्रामीणों को सरकार ने समन भेजा है. जिससे कोट ब्लॉक के 60 से ज्यादा गांवों के लोग आहत हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार, उनके हक के लिए लड़ने का अधिकार भी खत्म कर रही है. इससे पहले कुछ ग्रामीणों की सदमे से मौत तक हो चुकी है. वहीं, अब यूकेडी ने ग्रामीणों के हक के लिए समर्थन देने की बात कही है.

ग्रामीणों को मिला यूकेडी का साथ.

दरअसल, कोट ब्लॉक के 60 से ज्यादा गांवों के लोगों ने बीते साल पेयजल समस्या को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन किया था. इतना ही नहीं आंदोलन के दौरान तीन ग्रामीणों की मौत भी हो गई थी. वहीं, मामले में सरकार ने आंदोलन करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में समन भेजा है. अब उत्तराखंड क्रांति दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के हक के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ेंः यमकेश्वर के गावों में गहराया पेयजल संकट, लोगों ने प्रशासन से लगाई गुहार

उक्रांद के जिला प्रवक्ता विपिन रावत ने बताया कि सबदरखाल के ग्रामीणों ने अपनी मूलभूत अधिकारों के लिए शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया था. इसके वाबजूद प्रशासन बीते एक साल से समन भेज रहा है. अभी तक 47 लोगों को समन भेजा जा चुका है. जिससे परेशान होकर कुछ लोगों की मौत हो चुकी है.

साथ ही कहा कि ग्रामीणों को अपने हक के लिए लड़ने तक का अधिकार सरकार ने छीन लिया है. अब उत्तराखंड क्रांति दल ग्रामीणों के हक के लिए आगे आएगी. मामले को लेकर वे सदन तक लेकर जाएंगे. वहीं, ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.