देहरादून/पौड़ी: उत्तराखंड जनरल-ओबीसी एसोसिएशन और सरकार के बीच की लड़ाई लगातार बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में देहरादून और पौड़ी में जनरल-ओबीसी एसोसिएशन के कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. पौड़ी और देहरादून में कर्मचारी एसोसिएशन के लोग प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ हो रही जांच के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.
दरअसल, उत्तराखंड जनरल-ओबीसी एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारियों ने देहरादून और पौड़ी में बाइक रैली निकाली. साथ ही सरकार से कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद करने की मांग की. पौड़ी संगठन के जिला उपाध्यक्ष जयदीप रावत का कहना है कि सरकार जबतक प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ चल रही जांच को खत्म नहीं कराती, उनका आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: क्वारंटाइन सेंटर में आर्मी के जवान ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या
वहीं, संगठन के सदस्य रेवती नंदन डंगवाल ने बताया कि सरकार द्वेष भावना से काम कर रही है और प्रदेश अध्यक्ष को षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनरल-ओबीसी एसोसिएशन अपने प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ अनुचित कार्रवाई को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. साथ ही आरोप लगाया कि कर्मचारियों के वेतन से हर महीने 1 दिन का वेतन भी काटा जा रहा है. साथ ही रोस्टर के प्रथम पद को अनारक्षित करने का मामला भी अधर में लटका हुआ है.