श्रीनगरः उत्तराखंड मूल के सीनियर क्रिकेटर राकेश शर्मा को बीसीसीआई डोमेस्टिक सीजन 2022-23 के लिए मणिपुर का सीनियर कोच बनाया गया है. जिसके बाद एकेश्वर ब्लॉक में खुशी की लहर है. राकेश शर्मा मूल रूप से पौड़ी जिले के पालकोट के रहने वाले हैं.
क्रिकेटर राकेश शर्मा उत्तराखंड की जमीन से निकला वो क्रिकेट का सितारा है, जिसने देश के साथ ही दुनिया में अपना लोहा मनवाया है. राकेश शर्मा की काबिलियत का अंदाजा इस से लगा सकते हैं कि वे भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के दावेदारों की सूची में टॉप 3 में शामिल थे. इस दौड़ में वे रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस, डोडा गणेश, लालचंद राजपूत, लान्स क्लूसनर से कम्पीट कर रहे थे. तब रवि शास्त्री को भारतीय टीम का कोच चुना गया था.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के 'जूनियर बुमराह' अक्षज त्रिपाठी से मिले कोच जॉन बुकानन, दिए बॉलिंग के टिप्स
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कोच राकेश शर्मा पौड़ी जिले के एकेश्वर ब्लॉक के पालकोट गांव के रहने वाले हैं. वे 8 सालों तक ओमान राष्ट्रीय टीम के सदस्य रहे. उनके टीम में रहने के दौरान ओमान की टीम दो बार वर्ल्ड कप क्वालीफाई दौर में जा चुकी है. राकेश शर्मा ने 2007 में कनाडा के खिलाफ अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. वे पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद, विवेक राजदान, राजीव सेठ क्रिकेट के साथ क्रिकेट की बारीकियां सीख चुके हैं.
क्रिकेटर राकेश शर्मा (Uttarakhand Cricketer Rakesh Sharma) 18 सालों तक ओमान में रहे. साल 2014 में वे ओमान छोड़कर वतन लौट आए थे. वर्तमान में वे फरीदाबाद में क्रिकेट एकेडमी चलाते हैं. दिल्ली में रहते हुए वे अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 टीम के खिलाड़ी रहे. इसके बाद उन्होंने दिल्ली से रणजी ट्रॉफी भी खेली.
उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड ने नहीं दिया कोई जवाब: क्रिकेटर राकेश शर्मा का कहना है कि वे उत्तराखंड के युवाओं को कोचिंग देना चाहते हैं, जिसके लिए वे तीन बार उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड (Cricket Association of Uttarakhand) के साथ पत्राचार भी कर चुके हैं, लेकिन आज तक बोर्ड ने उनका कोई जवाब नहीं दिया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की प्रतिभाएं गांवों में तोड़ रही दम, युवा खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा मौका