पौड़ीः अफसर सरलीकरण, समाधान और निस्तारण पर फोकस करते हुए लोगों की समस्याओं का समाधान करें. यह बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी में आयोजित 'मुख्य सेवक आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जनसंवाद कार्यक्रम में कही. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने जनता की समस्याओं को सुना और उनके तत्काल निस्तारण को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि आमजन तक सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारियों और जनता के बीच में परस्पर संवाद जारी रखना चाहिए.
होम स्टे में ठहरे हैं सीएम धामीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के बाद पौड़ी स्थित रावत गांव में मेजर (सेनि) गोर्की चंदोला के होम स्टे पहुंचे. जहां वे मिट्टी से बने पहाड़ी शैली के होम स्टे में रात्रि विश्राम करेंगे. इस दौरान उन्होंने ग्रामिणों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. उन्होंने कहा कि होम स्टे स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. होम स्टे से लोगों को उत्तराखंड के पारंपरिक खानपान और संस्कृति के बारे में पता चलता है. साथ ही कहा कि राज्य सरकार लगातार होम स्टे को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है.
खेतों की फेंसिंग पर जोरः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है. लोगों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कृषि विभाग एवं वन विभाग जंगली जानवरों से बचाव के संबंध में कई योजनाओं पर कार्य कर रहा है. खेतों की फेंसिंग, सोलर फेंसिंग से लेकर जंगलों में फलदार पौधे लगाने का कार्य लगातार जारी है. लोगों की ओर से खेती, औषधि, बागवानी के विकास के लिए दिए गए सुझाव पर कार्य किया जाएगा.
उत्तराखंड में कीवी की खेती पर जोरः उन्होंने कहा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं एवं उनके लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए बैंकों एवं विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करना चाहिए. उत्तराखंड में एप्पल मिशन के तहत सेब के कई नए बगीचे पर कार्य किया जा रहा है. उद्यान विभाग कीवी की खेती को राज्य में बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Kiwi Farming: सेब में पिछड़ा लेकिन कीवी से टक्कर देगा उत्तराखंड, किसान भी होंगे मालामाल
सीएम धामी ने कहा कि देश एवं राज्य के विकास में गांवों का विकास अति महत्वपूर्ण है. राज्य सरकार गांव में विकास के साथ वहां की संस्कृति को बचाने पर भी कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना से गांव में स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व में लगातार आगे बढ़ रहा है. आज हम विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं. उत्तराखंड आने वाले सालों में सर्वश्रेष्ठ राज्य बने इसके लिए राज्य सरकार सभी विभागों के साथ विकास कार्य करके आगे चल रही है.
वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने पौड़ी के सर्किट हाउस में पूर्व सैनिक संगठन एवं शहीदों के परिजनों, प्रबुद्ध नागरिकों, महिला स्वयं सहायता समूहों, महिला संगठनों, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया. इस मौके पर उन्होंने सर्किट हाउस प्रांगण में पौधारोपण भी किया. सीएम धामी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार एकरूपता से उत्तराखंड की जनता के लिए कार्य कर रही है. संवाद कार्यक्रम के दौरान जो भी शिकायत या मांग पत्र उपलब्ध कराए गए हैं, उन पर समय से सकारात्मकता के साथ हर संभव कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Free Gas Refill Scheme: पौड़ी में CM धामी ने 'मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना' का किया शुभारंभ