ETV Bharat / state

श्रीनगर में UPSC परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर तैयारी शुरू

author img

By

Published : Jul 10, 2021, 10:45 AM IST

श्रीनगर में यूपीएससी के 7 परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारिया शुरू कर दी है.

UPSC
UPSC

श्रीनगर: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से श्रीनगर में यूपीएससी परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारिया शुरू कर दी है. बता दें कि, प्रशासन की ओर से श्रीनगर में 7 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित कर आयोग को भेजे हैं. यहां 4 से 5 हजार परीक्षार्थी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

इससे पूर्व श्रीनगर में केंद्र न होने से पहाड़ी जनपदों के परीक्षार्थी को दिल्ली से देहरादून जाना पड़ता था.

श्रीनगर में UPSC परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर तैयारी शुरू.

HNB गढ़वाल केंद्रीय विवि ने भी परीक्षा केंद्र की व्यवस्था और समन्वय के लिए प्रो. विभा मुकेश को नोडल अधिकारी बना दिया है. प्रोफेसर विभा परीक्षा के संबंध में जिला प्रशासन के संपर्क में रहेंगी. बता दें कि, उत्तराखंड में पहाड़ में पूर्व में यूपीएससी परीक्षा केंद्र नहीं था, इसके चलते प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पौड़ी, टिहरी चमोली और रुद्रप्रयाग समेत अन्य जिलो के युवाओं को 200 से 500 किलोमीटर दूर देहरादून या दिल्ली जाना पड़ता था.

वहीं, गढ़वाल सांसद बनने के बाद तीरथ सिंह रावत ने लोकसभा में यह मुद्दा उठाने के साथ श्रीनगर को यूपीएससी का केंद्र बंनाने की मांग की थी, यूपीएससी ने प्रस्ताव को मानते हुए गत माह श्रीनगर को परीक्षा केंद्र बनाने की अधिसूचना जारी कर दी थी.

पढ़ें: भ्रष्टाचार का मामला: HNB गढ़वाल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति के घर CBI की रेड

उपजिलाधिकारी रविद्र सिंह ने बताया कि श्रीनगर में सात परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं. जिसमें 4 से 5 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि बनाए गए परीक्षा केंद्रों की जानकारी आयोग को भेज दी गई है.

श्रीनगर: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से श्रीनगर में यूपीएससी परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारिया शुरू कर दी है. बता दें कि, प्रशासन की ओर से श्रीनगर में 7 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित कर आयोग को भेजे हैं. यहां 4 से 5 हजार परीक्षार्थी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

इससे पूर्व श्रीनगर में केंद्र न होने से पहाड़ी जनपदों के परीक्षार्थी को दिल्ली से देहरादून जाना पड़ता था.

श्रीनगर में UPSC परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर तैयारी शुरू.

HNB गढ़वाल केंद्रीय विवि ने भी परीक्षा केंद्र की व्यवस्था और समन्वय के लिए प्रो. विभा मुकेश को नोडल अधिकारी बना दिया है. प्रोफेसर विभा परीक्षा के संबंध में जिला प्रशासन के संपर्क में रहेंगी. बता दें कि, उत्तराखंड में पहाड़ में पूर्व में यूपीएससी परीक्षा केंद्र नहीं था, इसके चलते प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पौड़ी, टिहरी चमोली और रुद्रप्रयाग समेत अन्य जिलो के युवाओं को 200 से 500 किलोमीटर दूर देहरादून या दिल्ली जाना पड़ता था.

वहीं, गढ़वाल सांसद बनने के बाद तीरथ सिंह रावत ने लोकसभा में यह मुद्दा उठाने के साथ श्रीनगर को यूपीएससी का केंद्र बंनाने की मांग की थी, यूपीएससी ने प्रस्ताव को मानते हुए गत माह श्रीनगर को परीक्षा केंद्र बनाने की अधिसूचना जारी कर दी थी.

पढ़ें: भ्रष्टाचार का मामला: HNB गढ़वाल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति के घर CBI की रेड

उपजिलाधिकारी रविद्र सिंह ने बताया कि श्रीनगर में सात परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं. जिसमें 4 से 5 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि बनाए गए परीक्षा केंद्रों की जानकारी आयोग को भेज दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.