श्रीनगर: हेमवंती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विवि में आज से परीक्षाएं शुरू हुई. परीक्षाओं को लेकर की गई तैयारियों को लेकर गढ़वाल विवि के छात्र संगठनों ने नाराजगी जाहिर की. छात्र संगठन 'जय हो' ने विश्वविद्यालय गेट के सामने नारेबाजी करते हुए प्रशासन की तैयारियों को आधा-अधूरा बताया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा विवि प्रशासन छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है.
गढ़वाल विवि की एक छात्रा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जय हो छात्र संगठन ने विवि प्रशासन के खिला मोर्चा खोला है. संगठन ने कहा कि जिस जिस हॉस्टल की छात्रा पॉजिटिव पाई गई है, उसके पेपर अलग से करवाये जाये.उन्होंने कहा ऐसा करने से दूसरे छात्रों को संक्रमण से बचाया जा सकेगा.
पढ़ें- चारधाम ऑल वेदर रोड पर राजनीति, कांग्रेस का सरकार पर निशाना
गढ़वाल विवि के छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत और छात्र संघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी ने कहा कि विवि छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त ध्यान दें. इस सम्बंध में छात्र संगठन ने 5,000 ग्लब्स भी विवि प्रशासन को दिए हैं. वहीं, गढ़वाल विवि प्रशासन के मुख्य नियन्ता प्रो. अरुण बहुगुणा ने कहा कि विवि ने परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी की है. उन्होंने कहा छात्रों की हर समस्या को दूर किया जाएगा.