ETV Bharat / state

पलायन के दर्द पर मरहम लगाने की कोशिश, संगीत से की प्रवासियों से घर लौटने की अपील - गोरुन उजाड़ खेली संगीत एलबम

उत्तराखंड में पलायन एक बड़ी समस्या है. सरकार राज्य में बढ़ते पलायन को रोकने के लिए बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है.अब एक युवा गायक ने अपने एक खास एलबम के जरिए घर लौटने की अपील की है.

'गोरुन उजाड़ खेली' का विमोचन.
'गोरुन उजाड़ खेली' का विमोचन.
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 10:54 AM IST

Updated : Feb 10, 2020, 11:33 AM IST

श्रीनगर: उतराखंड के पर्वतीय क्षेत्र से हो रहे पलायन का दंश किसी से छुपा नहीं है. गांव के गांव रोजगार अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वाथ्य सुविधा के लिए पलायन कर रहे हैं. वहीं पलायन होते गांवों की दुर्दशा को बयां करने के लिए कीर्तिनगर ब्लॉक के रहने वाले प्रवीन पिज्वान ने अपने संगीत एलबम 'गोरुन उजाड़ खेली' का विमोचन किया. जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

'गोरुन उजाड़ खेली' का विमोचन.

इस संगीत एलबम का विमोचन कीर्तिनगर नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी देवी जाखी द्वारा किया. लोकगायक प्रवीन प्रिज्वान के गढ़वाली गीत 'गोरून उज्याड़ खैली' का विमोचन किया. सर्राफा धर्मशाला में आयोजित भव्य कार्यक्रम में गायक ने पलायन और जंगली जानवरों द्वारा खेतों में किये जाने वाले नुकसान को अपने गानों के माध्यम से बताया है. इस अवसर पर नपं अध्यक्ष कैलाशी देवी जाखी ने कहा कि गढ़वाली बोली को संरक्षण के लिए गढ़वाली गीतों का विमोचन और गायन होना नितांत आवश्यक है. उन्होंने लोक गायक प्रवीन प्रिज्वान की प्रस्तुति गढ़वाली बोली को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगी. उन्होंने कहा कि इस तरह की गढ़वाली बोली को आगे बढ़ाने के लिए और कार्य करने की जरूरत है.

यह भी पढ़ेंः ABVP अधिवेशन में कुलपतियों की मौजूदगी पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, कहा- शिक्षा पर हो रही राजनीति

वहीं गायक पिज्वान ने कहा कि गढ़वाली गीत के माध्यम से इस बात पर फोकस किया है कि जंगली जानवरों के कारण आज खेतों में फसल को नुकसान हो रहा है और लोग तेजी से पलायन कर रहे हैं. गीत के माध्यम से पलायन और जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान की पीड़ा को दर्शाने का प्रयास किया है.

उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों को भव्य रूप देने का प्रयास किया जाएगा. इस मौके पर रणजीत सिंह जाखी, डॉ. विनय सिरोला, विकास दुमागा, सोहन कोहली, भगत राम, अनिल, गम्मा सिंह आदि मौजूद थे.

श्रीनगर: उतराखंड के पर्वतीय क्षेत्र से हो रहे पलायन का दंश किसी से छुपा नहीं है. गांव के गांव रोजगार अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वाथ्य सुविधा के लिए पलायन कर रहे हैं. वहीं पलायन होते गांवों की दुर्दशा को बयां करने के लिए कीर्तिनगर ब्लॉक के रहने वाले प्रवीन पिज्वान ने अपने संगीत एलबम 'गोरुन उजाड़ खेली' का विमोचन किया. जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

'गोरुन उजाड़ खेली' का विमोचन.

इस संगीत एलबम का विमोचन कीर्तिनगर नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी देवी जाखी द्वारा किया. लोकगायक प्रवीन प्रिज्वान के गढ़वाली गीत 'गोरून उज्याड़ खैली' का विमोचन किया. सर्राफा धर्मशाला में आयोजित भव्य कार्यक्रम में गायक ने पलायन और जंगली जानवरों द्वारा खेतों में किये जाने वाले नुकसान को अपने गानों के माध्यम से बताया है. इस अवसर पर नपं अध्यक्ष कैलाशी देवी जाखी ने कहा कि गढ़वाली बोली को संरक्षण के लिए गढ़वाली गीतों का विमोचन और गायन होना नितांत आवश्यक है. उन्होंने लोक गायक प्रवीन प्रिज्वान की प्रस्तुति गढ़वाली बोली को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगी. उन्होंने कहा कि इस तरह की गढ़वाली बोली को आगे बढ़ाने के लिए और कार्य करने की जरूरत है.

यह भी पढ़ेंः ABVP अधिवेशन में कुलपतियों की मौजूदगी पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, कहा- शिक्षा पर हो रही राजनीति

वहीं गायक पिज्वान ने कहा कि गढ़वाली गीत के माध्यम से इस बात पर फोकस किया है कि जंगली जानवरों के कारण आज खेतों में फसल को नुकसान हो रहा है और लोग तेजी से पलायन कर रहे हैं. गीत के माध्यम से पलायन और जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान की पीड़ा को दर्शाने का प्रयास किया है.

उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों को भव्य रूप देने का प्रयास किया जाएगा. इस मौके पर रणजीत सिंह जाखी, डॉ. विनय सिरोला, विकास दुमागा, सोहन कोहली, भगत राम, अनिल, गम्मा सिंह आदि मौजूद थे.

Intro:उतराखण्ड के पर्वतीय छेत्र से हो रहे पलायन का दंश किसी से छुपा नही है।गांव के गांव रोजगार अछि शिक्षा,बेहतर स्वाथ्य सुविधा, के लिए गांवो से लोग पलायन कर रहे है।इसी पलायन होते गांवो की दुरदसा को बयां करने के लिए कीर्तिनगर ब्लॉक के रहने वाले प्रवीन पिज्वान ने अपने सगीत गोरुन उजाड़ खेली का विमोचन किया,इस सगीत एलबम का विमोचन कीर्तिनगर नगर पंचायत अध्यक्ष कैलासी जाखि द्वारा किया गया।Body:लोकगायक प्रवीन प्रिज्वान के गढ़वाली गीत गोरून उज्याड़ खैली का विमोचन किया गया। सर्राफा धर्मशाला में आयोजित भव्य कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्तिनगर कैलाशी देवी जाखी ने गीत का विमोचन किया। गायक ने पलायन और जंगली जानवरों द्वारा खेतों में किये जाने वाले नुकसान पर अपने गानों की माध्यम से बताया हंै। गीत के विमोचन के अवसर पर नपं अध्यक्ष कैलाशी देवी जाखी ने कहा कि गढ़वाली बोली को संरक्षण के लिए गढ़वाली गीतों का विमोचन और गायन होना नितांत आवश्यक हंै। उन्होंने लोक गायक प्रवीन प्रिज्वान द्वारा गढ़वाली गीत की प्रस्तुति जरूर गढ़वाली बोली को आगे बढ़ाने में मददगार होगी। कहा कि इस तरह की गढ़वाली बोली को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करने की जरूरत है। Conclusion:वही गायक प्रवीन प्रिज्वान ने कहा कि गढ़वाली गीत के माध्यम से इस बात पर फोकस किया है कि जंगली जानवरों के कारण आज खेतों में फसल को नुकसान हो रहा है और पलायन हो रहा है। गीत के माध्यम से पलायन और जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान की पीड़ा को दर्शाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों को भव्य रूप देने के लिए कार्य किया जायेगा। इस मौके पर रणजीत सिंह जाखी डॉ. विनय सिरोला, विकास दुमागा, सोहन कोहली, भगत राम, अनिल, गम्मा सिंह, आदि मौजूद थे।
Last Updated : Feb 10, 2020, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.