श्रीनगर: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुना के लिए यूकेडी ने तैयारियां तेज कर ली हैं. यूकेडी प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहन काला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी पर हमला बोला.
प्रदेश में अपनी सियासी जमीन तलाश रही यूकेडी ने 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियां कर दी हैं. यूकेडी प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहन काला ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा. बैठक में मोहन काला ने कहा कांग्रेस और बीजेपी लोगों की जेब में डाका डालने का कार्य कर रही हैं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस और बीजेपी की जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने रखने को कहा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है और वो दर-दर भटकने को मजबूर हैं.
पढ़ें-27 दिन से जारी है ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद का अनशन, 19 सितंबर को जुटेंगे गंगा प्रेमी
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में नौकरी देने के नाम पर घोटाले किए जा रहे हैं. देवस्थानम बोर्ड पर मोहन काला ने कहा कि बीजेपी सरकार पंडा समाज, हक-हकूक धारियों के हकों पर डाका डालने का काम कर रही है. उन्होंने चारधाम सड़क परियोजना पर तंज कसते हुए कहा कि सड़कें लोगों की सहूलियत के लिए बनाई जाती हैं, लेकिन ये सड़कें पहली ऐसी सड़क होंगी जो हफ्तों तक बंद रहती हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने सड़क योजना में घोटाले का आरोप भी लगाया है.