श्रीनगर: एनसीसी अकादमी, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर यूकेडी ने कीर्तिनगर में आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान देवप्रयाग विधानसभा से सैकड़ो यूकेडी कार्यकता कीर्तिनगर पहुंचे. कोर्ट परिसर से शुरू हुई आक्रोश रैली कीर्तिनगर के मुख्य बाजारों से निकाली गई. इस दौरान यूकेडी कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार सहित राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और जनता को ठगने का आरोप लगाया.
पढ़ें- महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, हाथों में खाली सिलेंडर लेकर दुकानदारों को खिलाई मिठाई
रैली में जहां पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस को लेकर कार्यकताओं ने अपना आक्रोश जताया. वहीं, स्थानीय मुद्दों को लेकर भी रैली में गुस्सा देखने को मिला. इस दौरान स्थानीय लोगों का भी यूकेडी को समर्थन हासिल हुआ. दूर-दराज के गांवों से लोग कीर्तिनगर पहुंचे हुए थे, जिसमें महिलाओं की भी भागेदारी देखने को मिली.
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता विजयंत निजवाला ने आरोप लगाया कि लोग पेट्रोल-डीजल के दाम से तो परेशान हैं ही साथ में बेरोजगारी लोगों को जीने नहीं दे रही है. सरकार कह रही है कि लोगों को उनके क्षेत्र में ही रोजगार दिया जाएगा, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी कीर्तिनगर के लोग जिन्होंने अपनी भूमि रेलवे को दी उन्हीं को रोजगार नहीं मिल रहा है. वहीं, पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवप्रयाग जयपाल पंवार ने कहा कि देवप्रयाग में एनसीसी अकादमी बनाई जा रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने देवप्रयाग से अकादमी को शिफ्ट कर क्षेत्रवाद की राजनीति की है. इससे देवप्रयाग की जनता में बेहद आक्रोश है.