ETV Bharat / state

श्रीनगर में बाइक समेत खाई में गिरे दो युवक, अस्पताल में भर्ती - श्रीनगर बाइक सवार खाई में गिरे

श्रीनगर बुगाणी रोड पर बाइक सवार दो युवक हादसे का शिकार हो गए. यहां दोनों युवक बाइक समेत खाई में गिर गए. जिसके चलते दोनों को गंभीर चोटें आई है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे पैराफिट लगाने की मांग की है.

Two Youth fell into Ditch Along With Bike
श्रीनगर में बाइक समेत खाई में गिरे दो युवक
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 6:36 PM IST

श्रीनगरः बुगाणी रोड पर दो युवक बाइक समेत सीधे खाई में जा गिरे. जिसमें दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए. गनीमत रही कि बाइक गहरी खाई में नहीं गिरी. जिससे बड़ा हादसा टल गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू घायलों को 108 के जरिए अस्पताल भेजा. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, दो युवक बाइक पर सवार होकर बुगाणी रोड से श्रीनगर आ रहे थे. तभी उन्होंने बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया. जिससे दोनों बाइक के साथ ही खाई जा गिरे. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त तेज बारिश हो रही थी. इस हादसे में दोनों युवक चोटिल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सवारों को 108 की मदद से अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में दोनों का इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः सूरी घूमने आए दो युवक गहरी खाई में गिरे, SDRF बनी 'देवदूत', रेस्क्यू कर निकाला बाहर

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, वहां पर आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है. साथ ही सड़क पर तेज ढलान भी है. इसके अलावा सड़क के किनारे कोई पैराफिट भी नहीं है. ऐसे में कई बार बाइक सवार खाई में गिर जाते हैं. उन्होंने मांग की है कि लोक निर्माण विभाग को सड़क किनारे पैराफिट लगाने चाहिए. क्योंकि, इस मार्ग पर काफी वाहनों की आवाजाही भी होती है. पैराफिट लगने से हादसों पर लगाम लग सकती है.

श्रीनगरः बुगाणी रोड पर दो युवक बाइक समेत सीधे खाई में जा गिरे. जिसमें दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए. गनीमत रही कि बाइक गहरी खाई में नहीं गिरी. जिससे बड़ा हादसा टल गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू घायलों को 108 के जरिए अस्पताल भेजा. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, दो युवक बाइक पर सवार होकर बुगाणी रोड से श्रीनगर आ रहे थे. तभी उन्होंने बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया. जिससे दोनों बाइक के साथ ही खाई जा गिरे. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त तेज बारिश हो रही थी. इस हादसे में दोनों युवक चोटिल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सवारों को 108 की मदद से अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में दोनों का इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः सूरी घूमने आए दो युवक गहरी खाई में गिरे, SDRF बनी 'देवदूत', रेस्क्यू कर निकाला बाहर

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, वहां पर आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है. साथ ही सड़क पर तेज ढलान भी है. इसके अलावा सड़क के किनारे कोई पैराफिट भी नहीं है. ऐसे में कई बार बाइक सवार खाई में गिर जाते हैं. उन्होंने मांग की है कि लोक निर्माण विभाग को सड़क किनारे पैराफिट लगाने चाहिए. क्योंकि, इस मार्ग पर काफी वाहनों की आवाजाही भी होती है. पैराफिट लगने से हादसों पर लगाम लग सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.