पौड़ी: जिले में दो योगा सेंटर सरकार द्वारा निःशुल्क संचालित किये जा रहे हैं. पौड़ी और कोटद्वार के इन दोनों योगा सेंटर में लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे लोगों का उपचार योगा की मदद से किया जा रहा है. इसके अलावा पौड़ी के जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में भी स्थानीय लोगों को बीमारियों से निजात दिलाने के लिए योगा करवाया जा रहा है. आयुष विभाग ने बताया कि आने वाले समय में योग से बीमारी दूर करने के और भी प्रयास किया जाएंगे.
वहीं, योगा प्रशिक्षक दीपक सिंह के मुताबिक लंबे समय से चली आ रही बीमारियों से भी योग की मदद से निजात पाया जा सकता है. पौड़ी में कई रोगी इलाज के लिए योग को अपना रहे हैं. उन्होंने बताया कि पीठ, कमर और गर्दन के दर्द का इलाज योगा करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिना दवा और शारीरिक व्यायाम के चलते बीमारियों का इलाज करवाया जा रहा है और योग से ही व्यक्ति को ठीक किया जा सकता है.
पढ़ें- रीठाखाल से देहरादून जा रही कार खाई में गिरी, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि पौड़ी और कोटद्वार दो स्थानों पर केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत योगा सेंटर का निर्माण किया गया है. जहां, लोगों को लंबे समय से चली आ रही बीमारियों का उपचार निःशुल्क किया जाता है. हृदय रोग, कमर का दर्द, गर्दन का दर्द और अन्य प्रकार की बीमारियों के उपचार के लिए लोगों को योगा करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि योग की मदद से व्यक्ति निरोगी हो सकता है, इसलिए व्यक्ति को रोजाना योग करना चाहिए.