श्रीनगर: कीर्तिनगर तहसील के दो अलग-अलग गांवों में दो महिलाओं के शव फंदे से लटकते हुए मिले. प्रथम दृष्टया में घटना खुदकुशी के बताए जा रहे हैं. राजस्व पुलिस दोनों मामलों की छानबीन कर रही है.
पहली घटना राजस्व पुलिस क्षेत्र बड़ियार की है. राजस्व उप निरीक्षक नरेश भट्ट ने बताया कि बीते रोज सूचना मिली कि ज्योति (31 वर्ष) पत्नी दीपक सिंह निवासी ग्राम दालढुंग ने 10 जून को अपने ही घर की गौशाला में रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. वहीं, तहसीलदार मंजू राजपूत ने बताया कि जब पुलिस गांव में पहुंची तो शव जमीन में रखा हुआ मिला. मृतका का पति मसूरी के एक होटल में काम करता है. लॉकडाउन के कारण वह इन दोनों घर पर ही है. उन्होंने बताया कि महिला के परिजनों को सूचना दी जा चुकी है. इस संबंध में मायके पक्ष ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
पढ़ें- पतंजलि ने किया कोरोना की दवा बनाने का दावा, बालकृष्ण बोले- सैकड़ों मरीज हो चुके हैं ठीक
दूसरा मामला ग्राम पंचायत बडोला का है. जहां गामीणों ने संगीता (25) पत्नी दर्मियान सिंह का शव गांव के समीप एक पेड़ से लटका हुआ मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. तहसीलदार मंजू ने बताया कि नायब तहसीलदार व राजस्व उप निरीक्षक को गांव भेजा गया है. प्रत्यक्षदर्शी खुदकुशी का संदेह व्यक्त कर रहे हैं. महिला का पति दिल्ली में होटल में कार्य करता है.