ETV Bharat / state

नियमों की धज्जियां उड़ाकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे दोपहिया वाहन

कोटद्वार में इन नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिससे पुलिस की कार्रवाई की पोल खुल रही है.

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 5:33 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 9:53 PM IST

etv bharat
बिना हेलमेट सड़कों पर फर्राटा मार रहे दुपहिया वाहन

कोटद्वार: जिले के कोटद्वार में हाईकोर्ट के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. कोतवाली क्षेत्र में बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन सरपट दौड़ रहे हैं. इस दौरान कई दोपहिया वाहन चालक फोन पर बात करते हुए भी दिखाई देते हैं, लेकिन सड़क पर खड़ी पुलिस कार्रवाई के बजाय मूकदर्शक बनी रहती है.

वाहन चालक नियमों की उड़ा रहे धज्जियां
दरअसल, दोपहिया वाहन में दोनों सवारियों का हेलमेट पहनना अनिवार्य है. लेकिन कोटद्वार में इन नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. साथ ही दोपहिया वाहन चालक फोन पर बात करते दिखाई देते हैं. इसके बावजूद पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर दोपहिया वाहन चालक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. वहीं नियम की अनदेखी हादसों को दावत दे रही है.ये भी पढ़ें : ITI कर्मियों ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी का कहना है कि अनलॉक 4 में जैसे-जैसे छूट मिलती जा रही है. बाजारों में भीड़ भी बढ़ती जा रही है. इसलिए वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दोपहिया वाहन चालक जो यातायात नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. उच्च अधिकारियों से आदेश प्राप्त हुए हैं कि जागरूकता अभियान चलाया जाय. साथ ही नियमों की लगातार अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कोटद्वार: जिले के कोटद्वार में हाईकोर्ट के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. कोतवाली क्षेत्र में बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन सरपट दौड़ रहे हैं. इस दौरान कई दोपहिया वाहन चालक फोन पर बात करते हुए भी दिखाई देते हैं, लेकिन सड़क पर खड़ी पुलिस कार्रवाई के बजाय मूकदर्शक बनी रहती है.

वाहन चालक नियमों की उड़ा रहे धज्जियां
दरअसल, दोपहिया वाहन में दोनों सवारियों का हेलमेट पहनना अनिवार्य है. लेकिन कोटद्वार में इन नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. साथ ही दोपहिया वाहन चालक फोन पर बात करते दिखाई देते हैं. इसके बावजूद पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर दोपहिया वाहन चालक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. वहीं नियम की अनदेखी हादसों को दावत दे रही है.ये भी पढ़ें : ITI कर्मियों ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी का कहना है कि अनलॉक 4 में जैसे-जैसे छूट मिलती जा रही है. बाजारों में भीड़ भी बढ़ती जा रही है. इसलिए वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दोपहिया वाहन चालक जो यातायात नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. उच्च अधिकारियों से आदेश प्राप्त हुए हैं कि जागरूकता अभियान चलाया जाय. साथ ही नियमों की लगातार अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 30, 2020, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.