श्रीनगर: पुलिस ने पौड़ी जनपद में तैनात एक उपनिरीक्षक सहित दो पीआरडी जवानों को गिरफ्तार किया है. तीनों पर आरोप है कि खिर्सू में लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस तीनों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी.
बता दें कि पौड़ी जिले में एक निरीक्षक सहित दो पीआरडी जवानों द्वारा लूट करने का माला सामने आया है. मामले पर खुलासा करते हुए एसएसपी पौड़ी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी उपनिरीक्षक सहित दोनों पीआरडी जवानों ने पहले तो वादी नेपाली मजदूरों को जमकर पीटा. बाद में तीनों के मोबाइल सहित 14 हजार की नकदी भी लूट ली.
यह भी पढ़ें: अन्य राज्यों में फंसे लोगों को लाने में जुटी राज्य सरकार, गुजरात से लौटे 111 युवा घरों के लिए रवाना
मामले में राम बहादुर ने कोतवाली श्रीनगर में बताया कि यूके 07 एई-8792 वाहन में सवार वर्दी धारियों ने उनके साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं इस मामले में जब कार की डिटेलिंग निकाली गई तो उक्त कार जनपद में तैनात उपनिरीक्षक सुनील रावत की निकली. जिससे पूछताछ कर तीनों व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई. एसएसपी पौड़ी दिलीप सिंह कुंवर का कहना है कि तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला भी पंजीकृत किया जाएगा.