राज्यस्तरीय दिव्यांग पुरस्कार के लिए पौड़ी के दो दिव्यांगों का हुआ चयन - State level Divyang award
जनपद के दो दिव्यांगों का चयन राज्यस्तरीय दिव्यांग पुरस्कार के लिए हुआ है. चयनित दोनों दिव्यांगों को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल विश्व दिव्यांग दिवस पर सम्मानित करेंगे.
पौड़ी: राज्यस्तरीय दिव्यांग पुरस्कार के लिए पौड़ी जनपद के दो दिव्यांगों का चयन हुआ है. इनमें एक दिव्यांग दक्ष कर्मचारी है और दूसरे दिव्यांग की आजीविका स्वरोजगार है. अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार उनियाल ने बताया कि राज्य स्तरीय दिव्यांग पुरस्कार के लिए विभाग को जनपद से 4 आवेदन मिले, जिसमें से दो दिव्यांगों का चयन किया गया है. चयनित दोनों दिव्यांगों को विश्व दिव्यांग दिवस पर जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल की ओर से सम्मानित किया जाएगा.
समाज कल्याण विभाग पौड़ी की ओर से राज्य स्तरीय दिव्यांग पुरस्कार 2020-21 के लिए जनपद से 4 आवेदन आए थे. जिसमें से विभाग ने दो दिव्यांगों का चयन किया है. अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार उनियाल ने बताया कि जनपद पौड़ी के सतपुली खड़कोली गांव के रहने वाले दिव्यांग जितेंद्र सिंह रावत जयहरीखाल में उद्यान पर्यवेक्षक के रूप में सेवारत हैं. उन्हें नवंबर 2015 में उद्यान पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्ति मिली थी.
पढ़ें: पर्यटकों से सालभर गुलजार रहेगा लच्छीवाला, सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट को संवारने में जुटा वन विभाग
वहीं, पुरस्कार के लिए चयनित दूसरा दिव्यांग सतेंद्र सिंह नेगी जोकि यमकेश्वर के जोग्याणा गांव के निवासी है. वे स्थानीय उत्पादों और जड़ी-बूटियों को संग्रहित कर उनका विपणन (मार्केटिंग) करते हैं. चयनित दोनों दिव्यांगों को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल विश्व दिव्यांग दिवस पर आगामी 3 दिसंबर को सम्मानित करेंगे.