श्रीनगर: कीर्तिनगर कोतवाली पुलिस को अवैध शराब तस्करी के मामले में सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चेकिंग को दौरान डेढ़ लाख की अवैध शराब सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आये दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
घटना क्रम के अनुसार कीर्तिनगर के समीप ढूंढप्रयाग में पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी एक फोर विलर में दो लोग वहां से जा रहे थे. पुलिस ने चेकिंग के लिए वाहन को रोका. चेकिंग के दौरान कार से 24 पेटी अवैध शराब बरामद की गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पढ़ें- मसूरी में खाई में गिरने से बची कार, पेड़ ने बचाई लोगों की जान
कीर्तिनगर कोतवाल कमल मोहन ने बताया कि आरोपियों का नाम हरपाल और युद्धवीर है. इन दोनों से आगे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि तस्करी के मामले में दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दायर कर लिया गया है.