कोटद्वारः रिखणीखाल ब्लॉक के द्वारी गांव में राजस्व उपनिरीक्षक पैनो पट्टी 3 और प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र किराये के भवन में संचालित किए जा रहे हैं. जबकि, 10 साल पहले दोनों सरकारी भवन बनकर तैयार कर हो चुके हैं, लेकिन अभी तक इन्हें हस्तांतरित नहीं किया गया. जिसके चलते ये दोनों भवन अब खंडहर नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्यालय और आवासीय भवन तैयार हो जाने के बावजूद भी विभाग को क्यों हस्तांतरित नहीं किया जा रहा है? इसके अलावा भवन हस्तांतरित किए बगैर कार्यदायी संस्था का भुगतान कैसे हो गया?
स्थानीय लोगों ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और पौड़ी मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने दोनों खंडहर भवनों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों और कार्यदायी संस्था के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही दोनों भवन का फिर से जीर्णोद्धार करने की मांग की है. स्थानीय निवासी बालम सिंह गुसाईं ने बताया कि साल 1964 में निर्मित द्वारी के ग्राम पंचायत भवन में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित किया जा रहा है. जबकि, प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पर क्षेत्र के करीब 50 गांवों के हजारों लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने की जिम्मेदारी है.
भवनों में जमीं काई, चारों ओर उग आई झाड़ियांः ग्राम पंचायत द्वारी के पंचायत भवन में संचालित प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त जगह नहीं है. ऐसे में द्वारी गांव के लोगों को ग्राम पंचायत का संचालन करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. द्वारी गांव में बने राजस्व उपनिरीक्षक पैनो पट्टी 3 और प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र द्वारी के भवनों को 10 साल पहले तैयार कर लिया गया था, लेकिन अभी तक संचालन नहीं हो पाए हैं.
ये भी पढ़ेंः खंडहर में तब्दील होती करोड़ों की सरकारी संपत्ति, सरकारी सुस्ती को बयां कर रही ये नेमप्लेट
इन भवनों में अब झाड़ियां उग आई हैं. जिस वजह भवन जंगली जानवरों का बसेरा बना हुआ है. इन दोनों सरकारी भवनों के आज तक ताले नहीं खुल पाए हैं. जिस वजह से राजस्व उपनिरीक्षक पैनो पट्टी 3 और प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र द्वारी किराये के भवनों से संचालित हो रहा है.
स्थानीय निवासी प्रभुपाल रावत ने बताया कि लाखों रुपए खर्च कर भवन बनाए गए, लेकिन संचालन और रखरखाव के अभाव में भुतहा हो गए हैं. दोनों भवनों के जीर्णोद्धार के लिए कई बार पौड़ी डीएम को पत्र के जरिए अवगत भी करवाया गया, लेकिन क्षेत्रीय कर्मचारियों की ओर से डीएम को गलत रिपोर्ट दी जा रही है. अब ग्रामीणों ने सीएम धामी से जांच करने के संदर्भ में पत्र लिखा है.
क्या बोले खंड विकास अधिकारी नरेश चंद्र सुयाल? ग्राम पंचायत भवन में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र संचालन के संबंध में खंड विकास अधिकारी रिखणीखाल नरेश चंद्र सुयाल ने बताया कि जल्द ही उप खंड पंचायत अधिकारी रिखणीखाल को अवगत करा दिया जाएगा. साथ ही जांच रिपोर्ट मांगी जाएगा.
क्या बोले विधायक दलीप रावत? वहीं, लैंसडाउन विधायक दलीप रावत का कहना है कि द्वारी गांव में दो सरकारी भवन भुतिया बने हुए हैं. दोनों भवनों के जीर्णोद्धार के लिए सरकार से मांग की गई है. विभागीय स्थलीय निरीक्षण भी करवाया गया है. भवन जीर्णोद्धार के लिए धन का अभाव हुआ तो विधायक निधि से धन आवंटित किया जाएगा.