पौड़ी: थलीसैंण में सुबह स्कूल जा रही दो छात्राएं पुल से गिरकर नयार नदी में बह गईं. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से चलाये गये रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 17 वर्षीय अमीषा को पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसने हॉस्पिटल में ही दम तोड़ दिया. वहीं दूसरी छात्रा नेहा लापता है.
अपर जिलाधिकारी पौड़ी रामजी शरण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 वर्षीय अमीषा और 15 वर्षीय नेहा सुबह स्कूल जाते समय लकड़ी के खरंजा पुल से नयार नदी में गिर गयीं. पानी का बहाव काफी तेज होने की वजह से दोनों पानी में बह गईं. अमीषा को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं दूसरी छात्रा की खोज के लिए एसडीआरएफ टीम को मौके पर भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि दोनों छात्राएं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिवई में कक्षा 7 और 9 में पढ़ती हैं. तेज बहाव होने के चलते पुलिस टीम एक छात्रा को ढूंढने असफल रही. एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिये बुलायी गई है. अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू रोक दिया गया है. शनिवार को दोबारा नाव की मदद से रेस्क्यू शुरू किया जाएगा.