ETV Bharat / state

स्कूल जाते वक्त पुल से नयार नदी में गिरीं दो छात्राएं, एक की मौत, दूसरी लापता - pauri thalisain

थलीसैंण में हुआ बड़ा हादसा. स्कूल जा रही छात्राएं पुल पार करते वक्त गिरीं नदी में. एक की मौत

स्कूल जाते वक्त पुल से नयार नदी में गिरीं दो छात्राएं
author img

By

Published : Feb 8, 2019, 9:00 PM IST

पौड़ी: थलीसैंण में सुबह स्कूल जा रही दो छात्राएं पुल से गिरकर नयार नदी में बह गईं. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से चलाये गये रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 17 वर्षीय अमीषा को पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसने हॉस्पिटल में ही दम तोड़ दिया. वहीं दूसरी छात्रा नेहा लापता है.

अपर जिलाधिकारी पौड़ी रामजी शरण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 वर्षीय अमीषा और 15 वर्षीय नेहा सुबह स्कूल जाते समय लकड़ी के खरंजा पुल से नयार नदी में गिर गयीं. पानी का बहाव काफी तेज होने की वजह से दोनों पानी में बह गईं. अमीषा को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं दूसरी छात्रा की खोज के लिए एसडीआरएफ टीम को मौके पर भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि दोनों छात्राएं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिवई में कक्षा 7 और 9 में पढ़ती हैं. तेज बहाव होने के चलते पुलिस टीम एक छात्रा को ढूंढने असफल रही. एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिये बुलायी गई है. अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू रोक दिया गया है. शनिवार को दोबारा नाव की मदद से रेस्क्यू शुरू किया जाएगा.

undefined

पौड़ी: थलीसैंण में सुबह स्कूल जा रही दो छात्राएं पुल से गिरकर नयार नदी में बह गईं. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से चलाये गये रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 17 वर्षीय अमीषा को पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसने हॉस्पिटल में ही दम तोड़ दिया. वहीं दूसरी छात्रा नेहा लापता है.

अपर जिलाधिकारी पौड़ी रामजी शरण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 वर्षीय अमीषा और 15 वर्षीय नेहा सुबह स्कूल जाते समय लकड़ी के खरंजा पुल से नयार नदी में गिर गयीं. पानी का बहाव काफी तेज होने की वजह से दोनों पानी में बह गईं. अमीषा को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं दूसरी छात्रा की खोज के लिए एसडीआरएफ टीम को मौके पर भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि दोनों छात्राएं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिवई में कक्षा 7 और 9 में पढ़ती हैं. तेज बहाव होने के चलते पुलिस टीम एक छात्रा को ढूंढने असफल रही. एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिये बुलायी गई है. अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू रोक दिया गया है. शनिवार को दोबारा नाव की मदद से रेस्क्यू शुरू किया जाएगा.

undefined
एंकर- पौड़ी के थलीसैंड में सुबह के समय  तेज बारिश  स्कूल जा रही दो बालिकाएं पुल से गिरकर पानी के तेज बहाव में नयार नदी में बह गई। जिसमे अमीषा जिसकी उम्र 17 वर्ष है उसे पुलिस और स्थानिय लोगो की मदद से पानी से बचाकर अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया वही दूसरी बालिका नेहा लापता है स्थानिय ग्रामीण और पुलिस की टीम   खोज जारी है वही  आगे की खोज के लिए एसडीआरएफ टीम को बुला लिया गया है
 

वीओ 01- अपर ज़िलाधिकारी पौड़ी रामजी शरण शर्मा ने  जानकारी देते हुए बताया कि  अमीषा उम्र 17 वर्ष और नेहा उम्र 15 सुबह स्कूल जाते समय लकड़ी के खरंजा पुल से नयार नदी में गिर गयी पानी के तेज बहाव के चलते दोनो पानी में  बह गई । अमीषा को स्थानिय लोगो की मदद से बचा लिया गया लेकिन अस्पताल लेकर जाने के बाद उसने दम तोड़ दिया।दोनो छात्राएं  उच्चतर माध्यमिक विधालय जिवई में कक्षा 07 व 09 मै पढ़ती है। तेज बहाव होने के चलते पुलिस टीम बालिका को ढूंढने में कमियाम नही हो पायी है वही एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिये बुला लिया है कल नाव की मदद से आगे का रेस्क्यू किया जाएगा।
बाईट- रामजी शरण शर्मा(अपर ज़िलाधिकारी पौड़ी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.