ETV Bharat / state

मनरेगा कर्मियों का दो दिवसीय कार्य बहिष्कार, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी - pauri manregar workers

पौड़ी जनपद के करीब 150 मनरेगा कर्मचारी दो दिवसीय कार्य बहिष्कार पर हैं. कर्मचारियों ने पौड़ी में आयोजित बैठक का भी बहिष्कार किया. इसके साथ ही उन्होंने सरकार को मांग जल्द पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.

manrega-employees-of-pauri-district
manrega-employees-of-pauri-district
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 6:25 PM IST

पौड़ीः जनपद के 15 विकासखंडों के सभी मनरेगा कर्मचारी जिसमें जेई, डीपीओ, रोजगार सहायक, कम्प्यूटर ऑपरेटर दो दिवसीय कार्य बहिष्कार पर हैं. कर्मचारियों की ओर से बताया गया है कि वह अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर हैं. वह पिछले 10 से 12 वर्षों से अपनी मांगों को लेकर शासन-प्रशासन से मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगों पर अमल नहीं किया जा रहा है, जिसके विरोध में बैठक का भी बहिष्कार किया गया.

मनरेगा कर्मियों का दो दिवसीय कार्य बहिष्कार.

बता दें कि पौड़ी जनपद के करीब 150 मनरेगा कर्मचारी दो दिवसीय कार्य बहिष्कार पर हैं. इसमें जेई, डीपीओ, रोजगार सहायक, कम्प्यूटर ऑपरेटर सभी लोग शामिल हैं और पौड़ी में आयोजित बैठक का भी बहिष्कार किया गया.

ये भी पढ़ेंः पंचवटी पर अवैध कब्जे का आरोप, मुख्य सचिव भी ले चुके हैं संज्ञान

वहीं, कर्मचारी विकास डबराल ने बताया कि उनकी 8 सूत्रीय मांगों में उन्हें नियमित किया जाए. हिमाचल की तर्ज पर उन्हें ग्रेड पे दिया जाए. सभी कार्मिकों का ईपीएफ बीमा व स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मुहैया करवाए जाएं और जिन मनरेगा कर्मचारियों को जिलों से हटाया गया है, उन्हें पुनः कार्य पर रखा जाए. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं करती है, तो आने वाले समय में वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी.

पौड़ीः जनपद के 15 विकासखंडों के सभी मनरेगा कर्मचारी जिसमें जेई, डीपीओ, रोजगार सहायक, कम्प्यूटर ऑपरेटर दो दिवसीय कार्य बहिष्कार पर हैं. कर्मचारियों की ओर से बताया गया है कि वह अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर हैं. वह पिछले 10 से 12 वर्षों से अपनी मांगों को लेकर शासन-प्रशासन से मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगों पर अमल नहीं किया जा रहा है, जिसके विरोध में बैठक का भी बहिष्कार किया गया.

मनरेगा कर्मियों का दो दिवसीय कार्य बहिष्कार.

बता दें कि पौड़ी जनपद के करीब 150 मनरेगा कर्मचारी दो दिवसीय कार्य बहिष्कार पर हैं. इसमें जेई, डीपीओ, रोजगार सहायक, कम्प्यूटर ऑपरेटर सभी लोग शामिल हैं और पौड़ी में आयोजित बैठक का भी बहिष्कार किया गया.

ये भी पढ़ेंः पंचवटी पर अवैध कब्जे का आरोप, मुख्य सचिव भी ले चुके हैं संज्ञान

वहीं, कर्मचारी विकास डबराल ने बताया कि उनकी 8 सूत्रीय मांगों में उन्हें नियमित किया जाए. हिमाचल की तर्ज पर उन्हें ग्रेड पे दिया जाए. सभी कार्मिकों का ईपीएफ बीमा व स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मुहैया करवाए जाएं और जिन मनरेगा कर्मचारियों को जिलों से हटाया गया है, उन्हें पुनः कार्य पर रखा जाए. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं करती है, तो आने वाले समय में वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी.

Last Updated : Feb 27, 2021, 6:25 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.