कोटद्वारः पुलिस ने चेकिंग के दौरान 800 ग्राम चरस के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा.
कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कोतवाली टीम क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी दुगड्डा की ओर से की एक स्कूटी में दो लोग कोटद्वार की ओर आते दिखाई दिए. लालपुल के समीप चेकिंग के दौरान उनके पास से 800 ग्राम चरस बरामद हुई.
पढ़ेंः न्यूजीलैंड के व्यापारी से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी, देहरादून में FIR दर्ज
कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि चेकिंग के दौरान वे गाड़ी के कागज भी नहीं दिखा पाए. शक होने पर उनकी तलाशी ली गई. जिसमें पुलिस को दोनों के पास से चरस की खेप बरामद हुई. दोनों आरोपियों की पहचान महिपाल उर्फ राजा एवं विकास नेगी उर्फ भूरी के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे नशे की खेप बाहर से लाकर यहां छात्रों को सप्लाई किया करते थे.