पौड़ी: जिला मुख्यालय थाना क्षेत्र से सोशल मीडिया पर प्रेमजाल में फंसाकर नाबालिग लड़की को भगाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि यूपी के एक धर्म विशेष समुदाय के दो युवकों ने दूसरे धर्म की नाबालिग लड़की को पहले सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रेमजाल में फंसाया, फिर उसको लेकर फरार होने के चक्कर में थे. मामले में नाबालिग के परिजनों की सूचना पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों युवक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं. मामले में पुलिस ने छेड़छाड़ और अपहरण का केस दर्ज किया है.
पौड़ी में नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर भगाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार दोनों युवक धर्म विशेष समुदाय के हैं. कुछ समय पहले एक युवक की सोशल मीडिया पर पौड़ी की नाबालिग लड़की से दोस्ती हुई थी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवकों पर छेड़छाड़ और अगवा करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस उपाधीक्षक सदर प्रेमलाल टम्टा ने कहा 10 फरवरी की रात पुरकाजी मुजफ्फरनगर निवासी सुहैल अपने एक मित्र अयान को लेकर पौड़ी स्थित लड़की के घर पहुंचा और रात उसके घर में ही रुके. वहीं घर में परिजनों को जब दो युवकों के आने की भनक लगी तो, उन्होंने युवकों को कमरे में ही बंद कर दिया और सूचना पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर पौड़ी कोतवाली ले गई.
ये भी पढ़ें: Cyber Thug Arrest: म्यूचुअल फंड में मुनाफे का लालच देकर ठगे ₹1 करोड़, क्रिप्टो करेंसी का जालसाज कर्नाटक से अरेस्ट
पूछताछ में युवकों ने बताया की सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ समय पहले सुहैल (19) की दोस्ती पौड़ी की नाबालिग से हो गई. दोनों ने सोशल मीडिया पर ही एक दूसरे को नंबर साझा किया. जिसके बाद सुहैल अपने दोस्त अयान (19) के साथ नाबालिग लड़की से मिलने के लिए पौड़ी पहुंचा. इस दौरान दोनों युवक रात को नाबालिग के घर पर ही रुके. इस दौरान परिजनों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने दोनों युवकों को कमरे में ही बंद कर दिया. साथ ही पुलिस को मामले की सूचना दे दी.
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अपहरण करने की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिन्हें अब न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस उपाधीक्षक प्रेम लाल टम्टा ने कहा नाबालिग की सोशल मीडिया के जरिए युवकों से दोस्ती हुई थी. मुजफ्फरनगर के पुरकाजी निवासी दोनों युवक सुहेल और अयान लड़की को बहला फुसलाकर उसको भगाकर ले जाने की फिराक में थे. पुलिस जांच के दौरान नाबालिग से दुराचार की पुष्टि नहीं हुई है और नाबालिग के कक्षा पांच में पढ़ने की बात सामने आई है.