श्रीनगर: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा एक ट्रक पलट गया. इस हादसे में चालक को गंभीर चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था. ट्रक बेकाबू होते देख चालक ने उसको पहाड़ी पर टकरा दिया. इससे वाहन खाई में गिरने से तो बच गया, लेकिन हाईवे पर पलट गया. जिससे ट्रक में भरे ऑक्सीजन सिलेंडर राजमार्ग पर बिखर गए.
ऑक्सीजन सिलेंडर का ट्रक पलटा: थाना देवप्रयाग के एसआई अनिरुद्ध मैठाणी ने बताया कि हरिद्वार से श्रीनगर की ओर आ रहा एक ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा ट्रक बदरीनाथ हाईवे पर शिवमूर्ति के पास भरपूर में हाईवे पर पलट गया. हादसे में ट्रक चालक नवीन शर्मा निवासी हरिद्वार को चोट आई है. एसआई मैठाणी ने बताया कि ट्रक और सड़क पर फैले सिलेंडर किनारे कर यातायात सुचारू कर लिया गया है. एसआई के अनुसार चालक ने बताया कि वाहन का ब्रेक फेल हो गया था. जिससे वाहन को खाई में गिरने से बचाने के लिए पहाड़ी से टकराना पड़ा.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर हादसा: वॉक कर रहीं देवरानी जेठानी को नशेड़ी कार चालक ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
बुगाणी रोड पर कार खाई में गिरी: वहीं आज सुबह श्रीनगर के बुगाणी रोड पर घूमने गए लोगों को खाई में एक कार गिरी हुई दिखी. इस पर कुछ युवा खाई में उतरे. लेकिन वाहन में कोई नहीं मिला. दिखने में वाहन नया प्रतीत हो रहा था. छानबीन करने पर पता चला कि ये वाहन रात 2 बजे खाई में गिरा. वाहन में सवार तीन लोगों को चोट आई है. तीनों लोग खुद ही खाई से निकल कर मरहम पट्टी करवाकर रात में घर चले चले गए. घायलों के नाम जोशीमठ निवासी आलोक खत्री, मोहित और अक्की हैं. पुलिस के अनुसार तीनों रात में अपनी कार से बुगाणी रोड पर घूमने निकले थे. इसी दौरान उनका वाहन खाई में गिर गया.