श्रीनगर: प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है और कई संपर्क मार्गों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. वहीं सिरोबगड़ के पास गुरुवार रात को बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है. इस दौरान बदरीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड भी हुआ, जिसकी चपेट में तीन वाहन आ गए थे. वहीं एक डीजल टैंकर भी नदी में समा गया. बताया जा रहा है कि डैंकर में दो लोग थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश में जुट गई थी.
जाकनारी के मुताबिक सिरोहबगड कलियासौड के पास रात्रि होने कारण वाहन रोड के किनारे खडे थे. गुरुवार रात को करीब 12 से एक बजे के बीच बादल फटने के कारण मलबा आने से सिरोबगड में तीन वाहन मलबे में दब गए. जिनके चालक व परिचालक सकुशल है, लेकिन एक डीजल टैंकर वाहन नदी में समा गया. हादसे के समय टैंकर में ड्राइवर सहित दो लोग मौजूद थे.
सूचना पाकर श्रीनगर से एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई. लेकिन धारी देवी, चमधार में मार्ग बंद होने के चलते एसडीआरएफ की टीम को पहुंचने में काफी समय लग गया. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी है.
पढ़ें- नैनीताल में ठंडी सड़क क्षेत्र में हुआ भूस्खलन, नैनीझील में गिर रहा मलबा
एसडीआरएफ के हेड कांस्टेबल दीपक मेहता ने बताया कि डीजल का ट्रक बारिश के तेज बहाव में नदी में समा गया है. पता चला है कि उसमें दो लोग सवार थे, जिनकी तलाश की जा रही है. जगह-जगह मार्ग बंद होने के कारण श्रीनगर से एसडीआरएफ को जाना पड़ा.