श्रीनगर: पौड़ी देवप्रयाग मार्ग पर सौड़ के पास अल सुबह एक ट्रक दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया. सूचना पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस और एसडीआरएफ ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया और मौके से तीन शव बरामद किये. घटना रात तीन बजे की बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ ट्रक देवप्रयाग से पौड़ी जा रहा था.
हादसे में मारे गए तीनों लोगों की पहचान हो चुकी है. ड्राइवर का नाम सचिन थपलियाल है. सचिन की उम्र 22 वर्ष थी. वो गांव पलोटा सबदरखाल के रहने वाले थे. दुर्घटना में जान गंवाने वाले दूसरे ट्रक सवार का नाम सुभाष कोटियाल बताया गया है. सुभाष की उम्र भी 22 साल थी और वो देवप्रयाग के निवासी थे.
तीसरे सवार का नाम नितिन था. 22 साल के नितिन खिर्सू के रहने वाले थे. पुलिस ने तीनों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी थी. ये दुखद सूचना मिलने के बाद तीनों के परिजन देवप्रयाग पहुंच गए. पुलिस को रेस्क्यू में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जब ट्रक खाई में गिरा तो उस समय रात के करीब 3 बज रहे थे. घुप अंधेरे में रेस्क्यू करना आसान नहीं था.
ये भी पढ़ें: यमुनोत्री हाईवे निर्माण कार्य लोगों के लिए बना सिरदर्द, करना पड़ रहा घंटों इंतजार
ट्रक में सवार थे तीन लोग: पुलिस ने बताया कि सोमवार देर शाम शिवपुरी से चला ट्रक सौड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें तीन लोग सवार थे. सवार लोगों में ट्रक चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में मारे गए लोग पलोटा सबदरखाल, देवप्रयाग और खिर्सू के रहने वाले थे. तीनों की उम्र सिर्फ 22-22 साल थी. इस हादसे से तीनों के घरों में कोहराम मचा हुआ है.