कोटद्वार: 23 जनवरी को आबकारी विभाग कोटद्वार ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सीमा पर कौड़िया चेकपोस्ट पर 550 अंग्रेजी शराब एक ट्रक से बरामद की. ट्रक चालक के पास मौजूद पास में वाहन संख्या कुछ और अंकित थी. जबकि मौके पर मौजूद वाहन का संख्या कुछ और थी. आबकारी निरीक्षक को मामला गड़बड़ लगने पर वाहन को कब्जे में लेकर चेकिंग की गई. जब शराब की जांच की गई तो शराब अवैध निकली. आबकारी निरीक्षक ने चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम 60/72 के तहत कार्रवाई करते हुए चालक को न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जमानत मिल गयी.
आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान ने बताया कि पकड़ी गई 550 पेटी शराब में चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था. जिसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जमानत मिल गई है. जांच की जा रही है कि चालक के संपर्क में कौन-कौन लोग हैं? चालक के मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली जा रही है. वहीं अभी तक जांच में यह भी पता चला है कि जारी किये गये पास में मौजूद वाहन संख्या ट्रक की नहीं बल्कि छोटे हाथी की थी. उन्होंने कहा जांच में जो भी नाम सामने आएंगे उसके खिलाफ चार्जशीट में दाखिल की जाएगी.
पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ में इस बार ऐसी दिखेगी उत्तराखंड की झांकी
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय का कहना है की अंग्रेजी शराब के ट्रक को पहले कौड़िया चेकपोस्ट पर पुलिस के जवानों ने पकड़ा था, लेकिन शराब उत्तराखंड निर्मित थी, जिस कारण से जांच के लिए आबकारी विभाग के सुपुर्द कर दिया गया था.
पकड़ी गई 550 पेटी शराब के पीछे कई सवाल हुए खड़े
- आबकरी चेकपोस्ट से पहले पुलिस चेकपोस्ट था. आखिर पुलिस को यह अवैध शराब से भरा ट्रक क्यों नहीं दिखाई दिया?
- क्या बॉर्डर पर पुलिस मुस्तैद नहीं?
- पुलिस ने शराब के ट्रक की जांच क्यों नहीं की?
- आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान के द्वारा पकड़ी गई 550 पेटी अंग्रेजी शराब आबकारी महकमे पर भी प्रश्नचिन्ह लगा गई है.
- फैक्ट्री से 550 पेटी शराब का जारी पास में वाहन संख्या UK07CA5539 छोटे हाथी का क्यों बनाया गया?
- फैक्ट्री से शराब लेकर निकलने वाले ट्रक संख्या UK07CA5339 आखिर कैसे बदल गयी?