ETV Bharat / state

देवप्रयाग में ट्रक गहरी खाई में गिरा, चालक की मौत, दो घायल - uttarakhand accident news

रुड़की से श्रीनगर ईंट लेकर जा रहा ट्रक देवप्रयाग से पांच किमी पहले खाई में पलट (Devprayag truck accident) गया. हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रक (Devprayag truck accident) में सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए.

truck accident
देवप्रयाग में ट्रक गहरी खाई में गिरा
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 10:15 AM IST

श्रीनगर: ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग (Rishikesh Badrinath Highway) पर शिवमूर्ति के समीप खाई में ट्रक पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रक (Devprayag truck accident) में सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें सीएचसी बागी में भर्ती कराया गया है.

मंगलवार तड़के करीब चार बजे रुड़की से श्रीनगर ईंट लेकर जा रहा ट्रक देवप्रयाग से पांच किमी पहले खाई में पलट (Devprayag truck accident) गया. जिससे चालक हसन अब्बास (27) पुत्र जियाहुल हसन निवासी शर्की सिरसी देहात जिला संभल यूपी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रक सहायक नौशाद (45) पुत्र शब्बीर एवं नईम (42) पुत्र मगता हसन दोनों निवासी जैनपुर झझेडी थाना मंगलौर जिला हरिद्वार गम्भीर घायल हो गए. सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक थाना देवप्रयाग देवराज शर्मा पुलिस व आपदा प्रबंधन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से निकाल कर सीएचसी में भर्ती कराया.

पढ़ें-पिथौरागढ़ में पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, यात्री छिटक कर खाई में गिरे, 4 घायल

वहीं मृतक चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रभारी निरीक्षक ने दुर्घटना का कारण संभवतया ब्रेक फेल होना बताया है. जिस स्थान पर ट्रक गिरा है वहां सड़क काफी चौड़ी व बिना मोड़ के है.

श्रीनगर: ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग (Rishikesh Badrinath Highway) पर शिवमूर्ति के समीप खाई में ट्रक पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रक (Devprayag truck accident) में सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें सीएचसी बागी में भर्ती कराया गया है.

मंगलवार तड़के करीब चार बजे रुड़की से श्रीनगर ईंट लेकर जा रहा ट्रक देवप्रयाग से पांच किमी पहले खाई में पलट (Devprayag truck accident) गया. जिससे चालक हसन अब्बास (27) पुत्र जियाहुल हसन निवासी शर्की सिरसी देहात जिला संभल यूपी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रक सहायक नौशाद (45) पुत्र शब्बीर एवं नईम (42) पुत्र मगता हसन दोनों निवासी जैनपुर झझेडी थाना मंगलौर जिला हरिद्वार गम्भीर घायल हो गए. सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक थाना देवप्रयाग देवराज शर्मा पुलिस व आपदा प्रबंधन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से निकाल कर सीएचसी में भर्ती कराया.

पढ़ें-पिथौरागढ़ में पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, यात्री छिटक कर खाई में गिरे, 4 घायल

वहीं मृतक चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रभारी निरीक्षक ने दुर्घटना का कारण संभवतया ब्रेक फेल होना बताया है. जिस स्थान पर ट्रक गिरा है वहां सड़क काफी चौड़ी व बिना मोड़ के है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.