ETV Bharat / state

कोटद्वार: NGT की फटकार से टूटी नगर निगम की नींद, कूड़ा निस्तारण के लिए आज से ट्रायल शुरू - Municipal Corporation Kotdwar

नगर निगम के द्वारा कूड़ा निस्तारण को लेकर एक माह के लिए ट्रोमल मशीन को ट्रायल पर आज से शुरू कर दिया गया है. ट्रोमल मशीन प्रतिदिन 60 से 70 टन कूड़े का निस्तारण करेगी. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बहुत जल्दी ही टेंडर प्रतिक्रिया कर ट्रोमल मशीन को विधिवत स्थापित किया जायेगा.

kotdwar news
kotdwar news
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 4:56 PM IST

कोटद्वारः नगर निगम कोटद्वार के द्वारा नगर वासियों को कूड़े की समस्या से निजात दिलाने की योजना परवान चढ़ने लगी है, जिसके तहत नगर निगम ने एक माह के लिए ट्रोमल मशीन को ट्रायल पर चला दिया है. ट्रोमल मशीन ने आज से काम करना शुरू कर दिया है. ट्रोमल मशीन प्रतिदिन 60 से 70 टन कूड़े की छटाई करेगी और अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो ट्रोमल मशीन की टेंडर प्रक्रिया कर किसी संस्था को ट्रोमल मशीन चलाने का ठेका दे दिया जाएगा.

बता दें कि पूर्व नगरपालिका के समय से झूला बस्ती स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े का डंपिंग जोन बनाया गया था, लेकिन नगर पालिका के द्वारा कूड़े का निस्तारण नहीं किया गया. जिस कारण डंपिंग जोन में कूड़े की ढ़ेर बढ़ती गई और कूड़ा धीरे-धीरे पास स्थित खोह नदी में गिरने लगा. वहीं, कूड़े की सड़न से आसपास के क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों को भी भारी कुत्तों का सामना करना पड़ रहा था. कई बार स्थानीय निवासियों व सामाजिक संस्थाओं ने पूर्व नगरपालिका को इस कूड़े के निस्तारण के लिए अनुरोध किया, लेकिन नगरपालिका ने इस कूड़े का निस्तारण नहीं किया, जिस कारण सामाजिक संस्थाओं को मजबूर होकर एनजीटी की शरण लेनी पड़ी. वहीं, एनजीटी की फटकार के बाद नगर पालिका से अपडेट हुआ नगर निगम नींद से जागा और कूड़े के निस्तारण में कार्य करने लगा.

ये भी पढ़ेंः सालों से पानी की बाट जोह रहा परिवार, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

वहीं, नगर आयुक्त प्यारे लाल शाह ने बताया कि उन्होंने उत्तराखंड शासन के निर्देशों के अनुसार लीगेसी वेस्ट के निस्तारण के लिए कार्य प्रारंभ किया है. इससे पूर्व बायोरेमेडीएशन मशीन लगाई थी, लेकिन उसकी छमता 40 से 50 टन थी और उनके पास कर्मचारियों की कमी होने के कारण उसका पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा था, जिससे उस मशीन से 30 से 40 टन कूड़े का निस्तारण किया जा रहा था. उन्होने बताया कि उनके पास कूड़े की मात्रा बहुत अधिक है और एनजीटी का डायरेक्शन भी काफी महत्वपूर्ण है. उसी क्रम में ट्रोमल मशीन कूड़े की छटाई के लिए आज से चलाई गई है. ट्रोमल मशीन प्रतिदिन 60 से 70 टन कूड़े का निस्तारण करेगी.

कोटद्वारः नगर निगम कोटद्वार के द्वारा नगर वासियों को कूड़े की समस्या से निजात दिलाने की योजना परवान चढ़ने लगी है, जिसके तहत नगर निगम ने एक माह के लिए ट्रोमल मशीन को ट्रायल पर चला दिया है. ट्रोमल मशीन ने आज से काम करना शुरू कर दिया है. ट्रोमल मशीन प्रतिदिन 60 से 70 टन कूड़े की छटाई करेगी और अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो ट्रोमल मशीन की टेंडर प्रक्रिया कर किसी संस्था को ट्रोमल मशीन चलाने का ठेका दे दिया जाएगा.

बता दें कि पूर्व नगरपालिका के समय से झूला बस्ती स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े का डंपिंग जोन बनाया गया था, लेकिन नगर पालिका के द्वारा कूड़े का निस्तारण नहीं किया गया. जिस कारण डंपिंग जोन में कूड़े की ढ़ेर बढ़ती गई और कूड़ा धीरे-धीरे पास स्थित खोह नदी में गिरने लगा. वहीं, कूड़े की सड़न से आसपास के क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों को भी भारी कुत्तों का सामना करना पड़ रहा था. कई बार स्थानीय निवासियों व सामाजिक संस्थाओं ने पूर्व नगरपालिका को इस कूड़े के निस्तारण के लिए अनुरोध किया, लेकिन नगरपालिका ने इस कूड़े का निस्तारण नहीं किया, जिस कारण सामाजिक संस्थाओं को मजबूर होकर एनजीटी की शरण लेनी पड़ी. वहीं, एनजीटी की फटकार के बाद नगर पालिका से अपडेट हुआ नगर निगम नींद से जागा और कूड़े के निस्तारण में कार्य करने लगा.

ये भी पढ़ेंः सालों से पानी की बाट जोह रहा परिवार, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

वहीं, नगर आयुक्त प्यारे लाल शाह ने बताया कि उन्होंने उत्तराखंड शासन के निर्देशों के अनुसार लीगेसी वेस्ट के निस्तारण के लिए कार्य प्रारंभ किया है. इससे पूर्व बायोरेमेडीएशन मशीन लगाई थी, लेकिन उसकी छमता 40 से 50 टन थी और उनके पास कर्मचारियों की कमी होने के कारण उसका पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा था, जिससे उस मशीन से 30 से 40 टन कूड़े का निस्तारण किया जा रहा था. उन्होने बताया कि उनके पास कूड़े की मात्रा बहुत अधिक है और एनजीटी का डायरेक्शन भी काफी महत्वपूर्ण है. उसी क्रम में ट्रोमल मशीन कूड़े की छटाई के लिए आज से चलाई गई है. ट्रोमल मशीन प्रतिदिन 60 से 70 टन कूड़े का निस्तारण करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.