कोटद्वार: राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर दुगड्डा के समीप सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है. भारी संख्या में राजमार्ग पर खड़े वाहन कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं. जबकि, शराब की दुकान से मात्र 50 मीटर की दूरी पर सरकारी चिकित्सालय और एक मंदिर भी है. जिससे यहां आने वालों लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन स्थानीय प्रशासन इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर खुली अंग्रेजी शराब की दुकान अपने मानकों को भी पूरा नहीं कर रही है. इस दुकान के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है. जिस कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है. दुकान के पास ही सरकारी अस्पताल भी मौजूद है. ऐसे में इस शराब की दुकान को अन्यंत्र शिफ्ट किया जाए.
वहीं, इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय का कहना है कि अंग्रेजी शराब की दुकानों का आवंटन प्रशासन व आबकारी विभाग द्वारा किया जाता है. ऐसे में शराब की दुकान को शिफ्ट करने का निर्णय उन्हीं के ऊपर है. जहां तक राजमार्ग पर वाहनों का खड़े करने और जाम की स्थिति का सवाल है, इस पर अवश्य कार्रवाई की जाएगी.