ETV Bharat / state

गलतियों से सबक! चारधाम यात्रा की मॉनिटरिंग के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम की होगी स्थापना - पौड़ी लेटेस्ट न्यूज

इस बार की चारधाम यात्रा से सबक लेते हुए प्रशासन अभी से अगले साल होने वाली चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुट गयी है. चारधाम यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक जाम की सबसे बड़ी समस्या रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए पौड़ी जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा की मॉनिटरिंग के लिए आपदा कंट्रोल रुम की तर्ज पर ट्रैफिक कंट्रोल रुम की स्थापित करने के निर्देश दिए है.

ो
Char Dham Yatra
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 4:45 PM IST

पौड़ी: पौड़ी जिला प्रशासन ने अगले साल की चारधाम यात्रा के लिए अभी से व्यवस्थाएं शुरू कर दी हैं. डीएम आशीष चौहान ने सभी संबंधित विभागों को 15 दिनों के भीतर निर्माणाधीन कार्यों के प्रस्ताव मांगे हैं. साथ ही यात्रा के मुख्य पड़ाव श्रीनगर में यात्रा के दौरान हृदय रोगियों की बढ़ोतरी को देखते हुए बेस अस्पताल में कार्डियोलॉजी यूनिट और अधिक एक्टिव मोड में होगी.

इसके अलावा इस बार की चारधाम यात्रा की मॉनिटरिंग के लिए आपदा कंट्रोल रुम की तर्ज पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी. डीएम पौड़ी आशीष चौहान ने जिला प्रशासन को अभी से चारधाम यात्रा रूट को लेकर प्लान के तहत कार्य करने को कहा है. उन्होंने 15 दिनों के भीतर यात्रा को लेकर की होने वाली तैयारियों को प्रस्ताव तलब किये हैं.
पढ़ें- सुविधाओं के अभाव में चारधाम यात्रा में हुईं सबसे ज्यादा मौतें, स्वास्थ्य विभाग का कबूलनामा

डीएम ने एनएच, लोनिवि, स्वास्थ्य, पेयजल, पर्यटन, जल समेत संबंधित रेखीय विभागों से प्रस्ताव मांगे हैं. डीएम ने आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ प्रस्तावों पर मंथन किया. उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग जनपद क्षेत्रांतर्गत यात्रा के मुख्य पड़ाव श्रीनगर और धारीदेवी में शौचालयों के सुधारीकरण एवं नवनिर्माण किया जाना है. इसके लिए विभाग 15 दिनों के भीतर प्रस्ताव तैयार कराने को कहा है.

साथ ही चारधाम यात्रा के दौरान हृदय रोगियों की बढ़ोतरी को देखते हुए बेस चिकित्सालय श्रीनगर में कार्डियोलॉजी यूनिट को और अधिक प्रभावी बनाने को कहा. डीएम ने सीएमओ को इस कार्य को गंभीरता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये हैं. श्रीनगर-रुद्रप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच चमधार और सिरौबगड़ में संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन के लिए ठोस समाधान को कहा है.

पौड़ी: पौड़ी जिला प्रशासन ने अगले साल की चारधाम यात्रा के लिए अभी से व्यवस्थाएं शुरू कर दी हैं. डीएम आशीष चौहान ने सभी संबंधित विभागों को 15 दिनों के भीतर निर्माणाधीन कार्यों के प्रस्ताव मांगे हैं. साथ ही यात्रा के मुख्य पड़ाव श्रीनगर में यात्रा के दौरान हृदय रोगियों की बढ़ोतरी को देखते हुए बेस अस्पताल में कार्डियोलॉजी यूनिट और अधिक एक्टिव मोड में होगी.

इसके अलावा इस बार की चारधाम यात्रा की मॉनिटरिंग के लिए आपदा कंट्रोल रुम की तर्ज पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी. डीएम पौड़ी आशीष चौहान ने जिला प्रशासन को अभी से चारधाम यात्रा रूट को लेकर प्लान के तहत कार्य करने को कहा है. उन्होंने 15 दिनों के भीतर यात्रा को लेकर की होने वाली तैयारियों को प्रस्ताव तलब किये हैं.
पढ़ें- सुविधाओं के अभाव में चारधाम यात्रा में हुईं सबसे ज्यादा मौतें, स्वास्थ्य विभाग का कबूलनामा

डीएम ने एनएच, लोनिवि, स्वास्थ्य, पेयजल, पर्यटन, जल समेत संबंधित रेखीय विभागों से प्रस्ताव मांगे हैं. डीएम ने आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ प्रस्तावों पर मंथन किया. उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग जनपद क्षेत्रांतर्गत यात्रा के मुख्य पड़ाव श्रीनगर और धारीदेवी में शौचालयों के सुधारीकरण एवं नवनिर्माण किया जाना है. इसके लिए विभाग 15 दिनों के भीतर प्रस्ताव तैयार कराने को कहा है.

साथ ही चारधाम यात्रा के दौरान हृदय रोगियों की बढ़ोतरी को देखते हुए बेस चिकित्सालय श्रीनगर में कार्डियोलॉजी यूनिट को और अधिक प्रभावी बनाने को कहा. डीएम ने सीएमओ को इस कार्य को गंभीरता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये हैं. श्रीनगर-रुद्रप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच चमधार और सिरौबगड़ में संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन के लिए ठोस समाधान को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.