पौड़ी: मंडल मुख्यालय पौड़ी की सुंदरता का कोई सानी नहीं है. यहां से हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं की सबसे लंबी रेंज दिखाई देती है. यही कारण है कि अब पर्यटकों और स्थानीय लोगों को इस खूबसूरती का नजदीक से दीदार करवाने के लिए नगर पालिका अपने भवन में आठ लाख रुपये की लागत से दूरबीन लगाने जा रहा है. जिससे लोग हिमालय की बर्फीली चोटियों का दीदार कर सकेंगे.
बता दें कि नगर पालिका पौड़ी ने क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की है. ऐसे में एजेंसी चौक स्थित नगर पालिका भवन में आठ लाख रुपये की लागत से दूरबीन लगाई जा रही है. जिसके सहारे यहां आने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं का नजदीक से दीदार कर सकेंगे.
पढ़ें: उत्तरकाशी: कांस्टेबल पर नशा तस्करों से सांठगांठ का आरोप, एसपी ने किया निलंबित
नगर पालिक अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि जल्द ही यह दूरबीन पालिक भवन में लगा दी जाएगी. जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को एक नया अनुभव मिलेगा और वह हिमालय की खूबसूरत श्रृंखलाओं का नजदीक से दीदार कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि पौड़ी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार पालिका परिषद प्रयास कर रही है. वहीं, यह पहल पौड़ी में पर्यटन गतिविधियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी.