कोटद्वार: उत्तराखंड में बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी देर रात से जमकर बर्फबारी हुई. वहीं, कई सालों बाद पर्यटन नगरी लैंसडौन में भारी बर्फबारी हुई, जिसके बाद पर्यटकों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया. साथ ही भारी बर्फबारी से पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं.
पर्यटन नगरी लैंसडौन में बीते कई सालों बाद पर्यटकों की आमाद बढ़ गई है. बर्फबारी के कारण पर्यटक भारी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं. लैंसडौन के टिपनटॉप और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देर रात जमकर बर्फबारी हुई. बताया जा रहा है कि कई साल पूर्व लैंसडौन में इस तरह की भारी बर्फबारी हुई थी, हर साल बर्फबारी तो होती थी. लेकिन बहुत कम मात्रा में होती थी, जब तक पर्यटकों को इसकी खबर लगती थी तब तक बर्फ गल कर पानी बन जाती थी.
ये भी पढ़ें: ड्यूटी के साथ पुलिसकर्मी यूं ले रहे बर्फबारी का मजा, पहाड़ी डांस का VIDEO VIRAL
कोटद्वार के आसपास के क्षेत्र चरेख, लैंसडौन, धुमाकोट नैनीडांडा, थलीसैंण क्षेत्र में भी देर रात भारी बर्फबारी हुई. नैनीडांडा को बीरोंखाल ब्लॉक में ऊंचाई वाले स्थानों पर हुई बर्फबारी से ठंड का प्रकोप बढ़ा तो कई गांव की विद्युत आपूर्ति भी बाधित हुई. क्षेत्र में फिलहाल सभी सड़कों में यातायात सुचारू हैं. लगातार जारी बारिश के कारण नैनीडांडा ब्लॉक के अंतर्गत दीवा डांडा व गुजड़ू गढ़ी क्षेत्र में हल्का हिमपात हुआ. बीरोंखाल और थलीसैंण ब्लॉक में भी जोगीमढ़ी, चौरीखाल सहित अन्य ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात हुआ. साथ ही बारिश के कारण जोगीमढ़ी क्षेत्र के कुछ गांवों में विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही.