ETV Bharat / state

ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा, गंगा में राफ्ट पलटने से पर्यटक की मौत - ऋषिकेश लेटेस्ट न्यूज

Tourist died in Rishikesh ऋषिकेश के पास पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में गुरुवार 21 दिसंबर को बड़ा हादसा हो गया. यहां गंगा में राफ्ट पलटने से कर्नाटक के पर्यटक की मौत हो गई, जो अपने दोस्तों के साथ उत्तराखंड घूमने आया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 21, 2023, 7:46 PM IST

ऋषिकेश: पौड़ी जिले में लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में ऋषिकेश के पास गुरुवार 21 दिसंबर को बड़ा हादसा हो गया. यहां गोल्फ कोर्स रैपिड के पास पर्यटकों से भारी राफ्ट अचानक पलट गई. इस हादसे में पर्यटक की मौत हो गई. पुलिस को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह बेंगलुरु से छह पर्यटकों का एक दल राफ्टिंग करने के लिए शिवपुरी पहुंचा था. पर्यटकों ने शिवपुरी से राफ्टिंग करनी शुरू की. राफ्ट जैसे ही गोल्फ कोर्स रैपिड पर पहुंची, वह अनियंत्रित होकर गंगा में पलट गई. भारी ठंड की वजह से पर्यटकों में जान बचाने को लेकर चींख पुकार मच गई. किसी तरह गाइड ने सभी पर्यटकों को एक-एक कर गंगा से सुरक्षित बाहर निकाल कर राफ्ट में चढ़ाया. इस दौरान एक पर्यटक बेहोश हो गया, जिसे तत्काल एंबुलेंस की मदद से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पर्यटक को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- युवक ने उत्तराखंड में रहते इंस्टाग्राम पर किया सुसाइड का पोस्ट, USA में बजा वार्निंग अलार्म, फिर ऐसे बची जान

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि मृतक की पहचान 36 वर्षीय गौतम निवासी बेंगलुरु के रूप में हुई है. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना कैसे हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है.

नग्न अवस्था में मिला शव: वहीं, टिहरी जिले के मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह ग्राम प्रधान कोडियाला ने पुलिस को सूचना दी कि कोडियाला पुल के नीचे गदेरे में एक युवक का शव नग्न अवस्था में पड़ा है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा. आसपास के लोगों से पुलिस टीम ने पूछताछ भी की.

इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि पूछताछ में पुलिस टीम को पता चला कि मृतक बीते बुधवार को गदेरे में नग्न अवस्था में देखा गया था, जो रात के समय भी गदेरे के पानी से खेल रहा था. संभवत भारी ठंड होने की वजह से ही युवक की मौत हुई है. युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है. आसपास के इलाके में पूछताछ करने के बाद भी युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई. शव मिलने की जानकारी सभी थाना क्षेत्र में भेज दी गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपनी जांच शुरू कर दी है.

ऋषिकेश: पौड़ी जिले में लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में ऋषिकेश के पास गुरुवार 21 दिसंबर को बड़ा हादसा हो गया. यहां गोल्फ कोर्स रैपिड के पास पर्यटकों से भारी राफ्ट अचानक पलट गई. इस हादसे में पर्यटक की मौत हो गई. पुलिस को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह बेंगलुरु से छह पर्यटकों का एक दल राफ्टिंग करने के लिए शिवपुरी पहुंचा था. पर्यटकों ने शिवपुरी से राफ्टिंग करनी शुरू की. राफ्ट जैसे ही गोल्फ कोर्स रैपिड पर पहुंची, वह अनियंत्रित होकर गंगा में पलट गई. भारी ठंड की वजह से पर्यटकों में जान बचाने को लेकर चींख पुकार मच गई. किसी तरह गाइड ने सभी पर्यटकों को एक-एक कर गंगा से सुरक्षित बाहर निकाल कर राफ्ट में चढ़ाया. इस दौरान एक पर्यटक बेहोश हो गया, जिसे तत्काल एंबुलेंस की मदद से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पर्यटक को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- युवक ने उत्तराखंड में रहते इंस्टाग्राम पर किया सुसाइड का पोस्ट, USA में बजा वार्निंग अलार्म, फिर ऐसे बची जान

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि मृतक की पहचान 36 वर्षीय गौतम निवासी बेंगलुरु के रूप में हुई है. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना कैसे हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है.

नग्न अवस्था में मिला शव: वहीं, टिहरी जिले के मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह ग्राम प्रधान कोडियाला ने पुलिस को सूचना दी कि कोडियाला पुल के नीचे गदेरे में एक युवक का शव नग्न अवस्था में पड़ा है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा. आसपास के लोगों से पुलिस टीम ने पूछताछ भी की.

इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि पूछताछ में पुलिस टीम को पता चला कि मृतक बीते बुधवार को गदेरे में नग्न अवस्था में देखा गया था, जो रात के समय भी गदेरे के पानी से खेल रहा था. संभवत भारी ठंड होने की वजह से ही युवक की मौत हुई है. युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है. आसपास के इलाके में पूछताछ करने के बाद भी युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई. शव मिलने की जानकारी सभी थाना क्षेत्र में भेज दी गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपनी जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.