पौड़ी: प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र चैबट्टाखाल के अंतर्गत द्वारीखाल ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया. वहीं, पर्यटन मंत्री ने कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को विकास योजनाओं की सौगात दी.
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र को एडवेंचर टूरिज्म के मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाने के लिए कई परियोजनाएं गतिमान हैं. इन योजनाओं के पूरा होने के बाद क्षेत्र को एडवेंचर टूरिज्म की दिशा में न सिर्फ एक अलग पहचान मिलेगी, बल्कि बड़ी तादाद में स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें: गढ़वाल विवि से कोरोना संक्रमित छात्रों की परीक्षा दोबारा कराने की मांग
पर्यटन मंत्री ने सरस्वती विद्या मंदिर सतपुली के वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया. इसके बाद द्वारीखाल विकासखंड के ग्वीन बड़ा से ग्वीन छोटा तक 4.5 लाख रुपए विधायक निधि से निर्मित संपर्क मार्ग, ग्वीनखाल में 2 लाख रुपए विधायक निधि से निर्मित सीसी मार्ग का शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ें: रुड़की: सिंचाई विभाग के भवन में बनाया गया 150 बेड का आइसोलेशन सेंटर
वहीं, उन्होंने बरसूडी के मंदिर में विधायक निधि से 2 लाख रुपए की लागत के टिन शेड का शिलान्यास किया और बरसूडी में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत 15 बालिकाओं को पोषण किट भी दी. इसके अलावा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत 9 बालिकाओं की नेम प्लेट भी लगाई गई.