ETV Bharat / state

तोता घाटी पर तेजी से चल रहा हिल कटिंग का काम, जल्द शुरू होगी आवाजाही

पिछले सात महीने से बंद पड़े तोता घाटी मार्ग को 8 अक्टूबर से पहले यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.

tota ghati route
tota ghati route
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 4:50 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 10:37 AM IST

श्रीनगर: पिछले सात माह से बंद पड़ी तोत घाटी के अब खुलने के आसार बन रहे हैं. ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही आम लोगों के लिए इसे खोल दिया जाएगा. तोता घाटी में फिलहाल हिल कटिंग का कार्य बड़ी तेजी के साथ किया जा रहा है. यहां पर मुश्किल समझी जा रही तोता घाटी में चौड़ी रोड अब अपना आकार भी लेनी लगी है. विभाग का दावा है कि 8 अक्टूबर से पहले मार्ग यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.

तोता घाटी पर तेजी से चल रहा हिल कटिंग का काम

पिछले मार्च माह से तोताघाटी में हिल कटिंग का कार्य शुरू किया गया था. लेकिन 7 माह पूरे बीत जाने के बाद भी घाटी को चौड़ा कर वहां सड़क अपना अंतिम रूप ना ले सकी. आनन-फानन में 9 सितम्बर को एक बार फिर मार्ग पर हिल कटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. यहां मार्ग चौड़ीकरण के दौरान सात माह में स्थितियां इतनी बुरी हो गई कि सड़क नदी में समा गई. जिसके चलते आम जनता के लिए यातायात को ऋषिकेष-चम्बा से टिहरी मार्ग पर डाइवर्ट किया गया. अभी भी वाहन इसी मार्ग पर डाइवर्ट किए गए हैं.

पढ़ेंः PM मोदी का सपना पूरा करेगा कॉर्बेट पार्क, जल्द शुरू होगी टाइगर सफारी

विभाग के सहायक अभियंता डीएन द्विवेदी का कहना है कि तोताघाटी में कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया है कि मार्ग को 8 अक्टूबर से पहले यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.

श्रीनगर: पिछले सात माह से बंद पड़ी तोत घाटी के अब खुलने के आसार बन रहे हैं. ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही आम लोगों के लिए इसे खोल दिया जाएगा. तोता घाटी में फिलहाल हिल कटिंग का कार्य बड़ी तेजी के साथ किया जा रहा है. यहां पर मुश्किल समझी जा रही तोता घाटी में चौड़ी रोड अब अपना आकार भी लेनी लगी है. विभाग का दावा है कि 8 अक्टूबर से पहले मार्ग यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.

तोता घाटी पर तेजी से चल रहा हिल कटिंग का काम

पिछले मार्च माह से तोताघाटी में हिल कटिंग का कार्य शुरू किया गया था. लेकिन 7 माह पूरे बीत जाने के बाद भी घाटी को चौड़ा कर वहां सड़क अपना अंतिम रूप ना ले सकी. आनन-फानन में 9 सितम्बर को एक बार फिर मार्ग पर हिल कटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. यहां मार्ग चौड़ीकरण के दौरान सात माह में स्थितियां इतनी बुरी हो गई कि सड़क नदी में समा गई. जिसके चलते आम जनता के लिए यातायात को ऋषिकेष-चम्बा से टिहरी मार्ग पर डाइवर्ट किया गया. अभी भी वाहन इसी मार्ग पर डाइवर्ट किए गए हैं.

पढ़ेंः PM मोदी का सपना पूरा करेगा कॉर्बेट पार्क, जल्द शुरू होगी टाइगर सफारी

विभाग के सहायक अभियंता डीएन द्विवेदी का कहना है कि तोताघाटी में कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया है कि मार्ग को 8 अक्टूबर से पहले यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 26, 2020, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.