पौड़ी: गढ़वाल लोकसभा सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत को केंद्र सरकार ने अहम जिम्मेदारी दी है. उन्हें परिवहन, पर्यटन व संस्कृति संबंधी संसदीय समिति का सदस्य बनाया गया है.
तीरथ सिंह रावत को ये जिम्मेदारी मिलने के बाद उम्मीद की जा रही है कि पौड़ी और उत्तराखंड में अब पर्यटन में क्षेत्र में विकास में होगा. भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार यहां पर पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावना है. पर्यटन की मदद से ही यहां पर पलायन को रोका जा सकता है. क्योंकि पर्यटन के बढ़ने से यहां युवाओं को लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे.
तीरथ सिंह रावत की गिनती बीजेपी के बडे़ नेताओं में होती है. वह फरवरी 2013 से दिसंबर 2015 तक उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे. वर्तमान में वह गढ़वाल लोकसभा से सांसद है.