ETV Bharat / state

घर के बाहर खेल रहा था 9 साल का मासूम, गुलदार ने उतारा मौत के घाट - forest department

कोटद्वार में गुलदार ने 9 साल के मासूम को अपना शिकार बनाया. घटना के बाद से लोगों में वन विभाग को लेकर आक्रोश है.

etv bharat
गुलदार ने बच्चे को उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 12:16 PM IST

कोटद्वार: बीरोंखाल ब्लॉक के देवकुंडई गांव में शाम 6 बजे मासूम को गुलदार ने अपना शिकार बनाया. घटना के दौरान बच्चे की मां दूध दूह रही थी, जबकि बच्चा कुछ ही दूरी पर खेल रहा था, तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने 9 वर्षीय अनिकेत पर हमला कर दिया. बच्चे की चीख-पुकार सुनकर मां ज्योति देवी गोशाला से बाहर भागी. मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर गुलदार भाग निकला, लेकिन तब तक मासूम ने दम तोड़ दिया था. इस घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

बता दें कि बीरोंखाल ब्लॉक में बीते 4 अक्टूबर को बहादुर बच्ची राखी रावत ने 4 वर्षीय भाई को गुलदार से बचाया था. अभी तक गांव वाले उस घटना से उबर ही नहीं पाए थे, कि दोबारा से गुलदार ने एक 9 वर्षीय बच्चे को मार डाला. इस पूरी घटना से गांव में मातम पसरा है. वहीं बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मासूम (अनिकेत) दो बहनों का इकलौता भाई था. जो राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसवाड़ा में कक्षा चार का विद्यार्थी था.

यह भी पढ़े : शिकारी जॉय हुकिल की गोली का शिकार हुआ आदमखोर गुलदार लापता

पहले भी इस गांव में हुई हैं घटनाएं-

  • 4 अक्टूबर को मां के साथ खेत में गए 4 वर्षीय बच्चे पर गुलदार ने हमला किया, हालांकि बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया.
  • 15 अक्टूबर को क्षेत्र के कस्याणी गांव में रसोई में घुसकर गुलदार ने मासूम को बचाने का प्रयास किया. हालांकि इस घटना में भी बच्चे को बचा लिया गया.

कोटद्वार: बीरोंखाल ब्लॉक के देवकुंडई गांव में शाम 6 बजे मासूम को गुलदार ने अपना शिकार बनाया. घटना के दौरान बच्चे की मां दूध दूह रही थी, जबकि बच्चा कुछ ही दूरी पर खेल रहा था, तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने 9 वर्षीय अनिकेत पर हमला कर दिया. बच्चे की चीख-पुकार सुनकर मां ज्योति देवी गोशाला से बाहर भागी. मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर गुलदार भाग निकला, लेकिन तब तक मासूम ने दम तोड़ दिया था. इस घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

बता दें कि बीरोंखाल ब्लॉक में बीते 4 अक्टूबर को बहादुर बच्ची राखी रावत ने 4 वर्षीय भाई को गुलदार से बचाया था. अभी तक गांव वाले उस घटना से उबर ही नहीं पाए थे, कि दोबारा से गुलदार ने एक 9 वर्षीय बच्चे को मार डाला. इस पूरी घटना से गांव में मातम पसरा है. वहीं बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मासूम (अनिकेत) दो बहनों का इकलौता भाई था. जो राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसवाड़ा में कक्षा चार का विद्यार्थी था.

यह भी पढ़े : शिकारी जॉय हुकिल की गोली का शिकार हुआ आदमखोर गुलदार लापता

पहले भी इस गांव में हुई हैं घटनाएं-

  • 4 अक्टूबर को मां के साथ खेत में गए 4 वर्षीय बच्चे पर गुलदार ने हमला किया, हालांकि बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया.
  • 15 अक्टूबर को क्षेत्र के कस्याणी गांव में रसोई में घुसकर गुलदार ने मासूम को बचाने का प्रयास किया. हालांकि इस घटना में भी बच्चे को बचा लिया गया.
Intro:summary बीरोंखाल ब्लॉक में लगातार गुलदार का हमला जारी , वन विभाग नहीं कर पा रहा ग्रामीणों की सुरक्षा, देर शाम को एक 9 वर्षीय मासूम को गुलदार ने मार डाला, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।

intro kotdwar बीरोंखाल ब्लॉक के देवकुंडई गांव में देर शाम को 6:00 बजे लगभग अपने गौशाला के पास बाहर खेल रहा एक 9 वर्षीय मासूम को गुलदार ने हमला कर दिया, घटना के दौरान बच्चा अपनी मां के साथ गौशाला में गया हुआ था, बच्चे की मां दूध दूह रही थी, जबकि बच्चा कुछ ही दूर पर खेल रहा था, तभी घात लगाए बैठे गुलदान ने 9 वर्षीय अनिकेत पर हमला कर दिया, बच्चे की चीख-पुकार सुनकर मां ज्योति देवी ने गौशाला से बाहर की ओर भागी उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर गुलदार तो भाग गया, लेकिन तब तक मासूम ने दम तोड़ दिया इस घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।


Body:वीओ1- बता दें कि बीरोंखाल ब्लॉक में बीते 4 अक्टूबर को अपराह्न के समय बहादुर बच्ची राखी रावत ने अपने 4 वर्षीय भाई को गुलदार से बचाया था, तब वन विभाग ने इस क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया था लेकिन गांव वासी उस घटना से उबर नहीं पाए थे, दोबारा से गुलदार ने एक 9 वर्षीय बच्चे को मार डाला, इस पूरी घटना से गांव में मातम का माहौल है, बच्चे के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है अनिकेत अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था वह राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसवाड़ा में कक्षा चार में पढ़ रहा था।


देवकुंडई गांव की घटनायों की रिपोर्ट


शुक्रवार 4 अक्टूबर को मां के साथ खेत में गए 4 वर्षीय बच्चे पर गुलदार का हमला बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया था


15 अक्टूबर को क्षेत्र के कस्याणी गांव में शाम के 4:00 बजे लगभग रसोई में परिजनों के साथ बैठा मासूम पर गुलदार ने रसोई में घुसकर मासूम को उठाने का प्रयास किया था बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया था,


8 दिसंबर देर शाम 6:00 बजे के लगभग गौशाला के बाहर खेल रहा 9 वर्षीय मासूम को गुलदान ने हमला कर मार डाल दिया


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.