ETV Bharat / state

अचानक से तीन लोगों पर गुलदार ने किया हमला, 10 साल की मासूम की मौत

देर शाम 2 महिलाएं विमला देवी (उम्र 44) और विनीत देवी (उम्र 25) के साथ 10 वर्षीय बालिका मिताली खेतों से घर की ओर जा रही थी, तभी घात लगाए गुलदार ने तीनों पर हमला बोल दिया. जब तक महिलाएं कुछ समझ पाती गुलदार ने तीनों को घायल कर दिया.

author img

By

Published : May 27, 2019, 11:54 PM IST

Updated : May 28, 2019, 7:38 AM IST

गुलदार ने किया हमला.

पौड़ी: जिले के पाबौ क्षेत्र के सरना गांव में शाम 6 बजे खेतों में काम करके वापस आ रही 2 महिलाओं और एक 10 वर्षीय मासूम पर गुलदार ने हमला कर दिया. हमले में दोनों महिलाएं घायल हो गईं. वहीं, मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों घायल महिलाओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया है.

सोमवार देर शाम 2 महिलाएं विमला देवी (उम्र 44) और विनीत देवी (उम्र 25) के साथ 10 वर्षीय बालिका मिताली खेतों से घर की ओर जा रही थी, तभी घात लगाए गुलदार ने तीनों पर हमला बोल दिया. जब तक महिलाएं कुछ समझ पाती गुलदार ने तीनों को घायल कर दिया.

गुलदार ने किया हमला.

इसी दौरान एक महिला ने वीरता दिखाते हुए दरांती से गुलदार पर प्रहार कर खुद को बचा लिया. वहीं, 10 वर्षीय मासूम मिताली को गुलदार ने निवाला बना लिया. दोनों महिलाओं को हल्की चोटें आई हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: इस शिवधाम में सात रंग बदलता है शिवलिंग, दर्शन के लिए विदेशों से भी आते हैं श्रद्धालु

एसडीओ वन विभाग एमके बौखंडी ने बताया है कि उन्होंने वाइल्ड लाइफ चीफ को इस घटना की जानकारी देते हुए पत्र भेज दिया है. जैसे ही वाइल्ड लाइफ से उन्हें गुलदार को मारने की अनुमति मिलती है, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भिजवा दिया गया है.

पौड़ी: जिले के पाबौ क्षेत्र के सरना गांव में शाम 6 बजे खेतों में काम करके वापस आ रही 2 महिलाओं और एक 10 वर्षीय मासूम पर गुलदार ने हमला कर दिया. हमले में दोनों महिलाएं घायल हो गईं. वहीं, मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों घायल महिलाओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया है.

सोमवार देर शाम 2 महिलाएं विमला देवी (उम्र 44) और विनीत देवी (उम्र 25) के साथ 10 वर्षीय बालिका मिताली खेतों से घर की ओर जा रही थी, तभी घात लगाए गुलदार ने तीनों पर हमला बोल दिया. जब तक महिलाएं कुछ समझ पाती गुलदार ने तीनों को घायल कर दिया.

गुलदार ने किया हमला.

इसी दौरान एक महिला ने वीरता दिखाते हुए दरांती से गुलदार पर प्रहार कर खुद को बचा लिया. वहीं, 10 वर्षीय मासूम मिताली को गुलदार ने निवाला बना लिया. दोनों महिलाओं को हल्की चोटें आई हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: इस शिवधाम में सात रंग बदलता है शिवलिंग, दर्शन के लिए विदेशों से भी आते हैं श्रद्धालु

एसडीओ वन विभाग एमके बौखंडी ने बताया है कि उन्होंने वाइल्ड लाइफ चीफ को इस घटना की जानकारी देते हुए पत्र भेज दिया है. जैसे ही वाइल्ड लाइफ से उन्हें गुलदार को मारने की अनुमति मिलती है, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भिजवा दिया गया है.


पौड़ी के पाबौ  क्षेत्र के सरना  गांव में  शाम के करीब 6 बजे खेतों में काम करके वापस घर आ रही  दो महिला और एक 10 वर्षीय मासूम पर गुलदार ने आक्रमण कर दिया। आक्रमण में दोनों महिलाएं घायल हो गई और 10 वर्षीय मासूम की मौत हो गई दोनों घायल महिलाओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया है जहां  उनका उपचार कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
आज सोमवार देर शाम को खेतों में काम कर वापस आ रही दो महिलाएं विमला देवी उम्र 44
विनीत देवी उम्र25 और 10 वर्षीय बालिका  मिताली  जब घर की तरफ वापस आ रही थी तो झाड़ियों में छिपे गुलदार ने  आक्रमण कर दिया आक्रमण में दोनो महिलाएं घायल हो गयी। हमले के दौरान एक महिला ने वीरता दिखाते हुए   अपने हथियार (दरांती) से गुलदार पर वापस प्रहार कर खुद को बचा लिया लेकिन 10 वर्षीय मासूम मिताली  पर गुलदार ने हमला कर उसे अपना निवाला बना दिया दोनों महिलाओं को हल्की चोटें आई हैं जिनका उपचार कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया है लेकिन 10 वर्षीय मासूम छात्रा की इस हादसे में मौत हो गई है सभी ग्रामीण जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचे हैं और गुलदार को मारने की मांग कर रहे हैं वहीं एसडीओ वन विभाग एमके बौखंडी ने बताया है कि उन्होंने वाइल्डलाइफ चीफ  को इस घटना की जानकारी देते हुए पत्र भेज दिया है जैसे ही वाइल्डलाइफ से उन्हें गुलदार को मारने की अनुमति मिलती है उसके बाद ही नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही  गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भिजवा दिया गया है।
बाईट- प्रदीप (परिजन)
बाईट-एम ए बट्ट (चिकित्सक)
बाईट-एमके बौखंडी( एसडीओ )

Last Updated : May 28, 2019, 7:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.