ETV Bharat / state

पोखड़ा ब्लॉक में देर रात खाई में गिरी कार, तीन की मौत, एक घायल

पौड़ी के पोखड़ा ब्लॉक में देर रात एक कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति घायल हो गया.

author img

By

Published : Jun 17, 2020, 12:53 PM IST

pauri
कार एक्सीडेंट.

पौड़ी: पोखड़ा ब्लॉक में देर रात एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. एक गंभीर घायल ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया. एक घायल को 108 की सहायता से कोटद्वार बेस चिकित्सालय भेजा गया. वहां युवक की हालत में अब सुधार बताया जा रहा है.

पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय उड़ान बहाल करने को लेकर जुलाई में करेंगे फैसला: पुरी

पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लॉक में बैजरों मार्ग पर मटगल धार के पास UK 15 B 8346 नंबर की मारुति कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. पुलिस-प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया. इस दौरान दो लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी जबकि एक घायल ने रास्ते में दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को 108 के माध्यम से कोटद्वार भेजा गया. उसकी हालत में अब सुधार है.

बेस चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. बीसी काला ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी थी. एक घायल को बेस चिकित्सालय में भर्ती किया गया है. उसकी हालत स्थिर है. उन्होंने बताया कि मृतक प्रीतम सिंह पुत्र महिपाल सिंह उम्र 45, अनूप सिंह पुत्र शिव चरण सिंह उम्र 46, कृपाल सिंह पुत्र ध्यान सिंह उम्र 67 हैं. घायल प्रेम सिंह पुत्र कुंदन सिंह उम्र 62 है. ये सभी लोग मटगल पोखड़ा ब्लॉक के निवासी हैं.

पौड़ी: पोखड़ा ब्लॉक में देर रात एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. एक गंभीर घायल ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया. एक घायल को 108 की सहायता से कोटद्वार बेस चिकित्सालय भेजा गया. वहां युवक की हालत में अब सुधार बताया जा रहा है.

पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय उड़ान बहाल करने को लेकर जुलाई में करेंगे फैसला: पुरी

पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लॉक में बैजरों मार्ग पर मटगल धार के पास UK 15 B 8346 नंबर की मारुति कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. पुलिस-प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया. इस दौरान दो लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी जबकि एक घायल ने रास्ते में दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को 108 के माध्यम से कोटद्वार भेजा गया. उसकी हालत में अब सुधार है.

बेस चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. बीसी काला ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी थी. एक घायल को बेस चिकित्सालय में भर्ती किया गया है. उसकी हालत स्थिर है. उन्होंने बताया कि मृतक प्रीतम सिंह पुत्र महिपाल सिंह उम्र 45, अनूप सिंह पुत्र शिव चरण सिंह उम्र 46, कृपाल सिंह पुत्र ध्यान सिंह उम्र 67 हैं. घायल प्रेम सिंह पुत्र कुंदन सिंह उम्र 62 है. ये सभी लोग मटगल पोखड़ा ब्लॉक के निवासी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.