श्रीनगर: कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर नगर क्षेत्र में तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ हुआ. इसमें नगर क्षेत्र की जनता ने बढ़-चढ़कर कर प्रतिभाग किया. सर्राफ धर्मशाला में आयोजित इस योग शिविर का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवारी ने दीप जलाकर किया.
पालिका अध्यक्ष पूनम तिवारी ने कहा कि योग हमारे शरीर के लिए अत्यंत लाभकारी है. योग को हमें अपनी दिनचर्या में लाना होगा. गढ़वाल विवि के योग प्रशिक्षक डॉ. घनश्याम ठाकुर ने कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले आसन व प्राणायाम की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने योग की विभिन्न मुद्राओं से होने वालों लाभ के बारे में भी बताया.
पढ़ें- सचिवालय सेवा के अफसरों के विभागों में फेरबदल, एक आईएएस समेत 13 का तबादला
बता दें, स्टार क्लब श्रीनगर की ओर से योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में योग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अनुजा रावत व योग विभाग की डॉ. किरण वर्मा ने लोगों को योगासन करवाए. पहले दिन 55 लोगों ने योग शिविर में प्रतिभाग किया. शिविर में शामिल होने से पहले सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया और लोगों की थर्मल स्कैनिंग भी कई.