ETV Bharat / state

पौड़ी: मृत गुलदार के नाखून चोरी मामले में तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 1, 2020, 5:25 PM IST

डीएफओ पौड़ी आकाश कुमार वर्मा ने बताया कि इस संबंध में ल्वाली गांव के रहने वाले तीन व्यक्तियों से पूछताछ की गई. जिन्होंने अपना गुनाह कबूल लिया है.

पौड़ी गुलदार के अंगो की तस्करी समाचार, pauri guldar nail smuggling news
गुलदार के नाखून की चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार.

पौड़ी: बीते दिन पुलिस ने गुलदार के नाखून की चोरी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वन विभाग की टीम ने तीनों को पास से गुलदार के छह नाखून बरामद कर लिए हैं. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने तीनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया.

मृत गुलदार के नाखून चोरी मामले में तीन गिरफ्तार.

डीएफओ पौड़ी आकाश कुमार वर्मा ने बताया कि इस संबंध में ल्वाली गांव के रहने वाले तीन व्यक्तियों से पूछताछ की गई. जिन्होंने अपना गुनाह कबूल लिया है. जिनकी निशानदेही पर गुलदार के छह नाखून बरामद कर लिए हैं.

उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों के विरुद्ध भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. बता दें कि जिले के ल्वाली गांव के पास 29 मई को एक दो वर्षीय गुलदार का शव बरामद हुआ था.

यह भी पढ़ें-भटक कर आबादी में पहुंचे हिरण के बच्चे, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

पोस्टमार्टम के दौरान पता चला था कि गुलदार के आगे के पैर के नाखून गायब हैं. जिसके बाद से वन विभाग की टीम इस मामले में जांच कर रही थी..

पौड़ी: बीते दिन पुलिस ने गुलदार के नाखून की चोरी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वन विभाग की टीम ने तीनों को पास से गुलदार के छह नाखून बरामद कर लिए हैं. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने तीनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया.

मृत गुलदार के नाखून चोरी मामले में तीन गिरफ्तार.

डीएफओ पौड़ी आकाश कुमार वर्मा ने बताया कि इस संबंध में ल्वाली गांव के रहने वाले तीन व्यक्तियों से पूछताछ की गई. जिन्होंने अपना गुनाह कबूल लिया है. जिनकी निशानदेही पर गुलदार के छह नाखून बरामद कर लिए हैं.

उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों के विरुद्ध भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. बता दें कि जिले के ल्वाली गांव के पास 29 मई को एक दो वर्षीय गुलदार का शव बरामद हुआ था.

यह भी पढ़ें-भटक कर आबादी में पहुंचे हिरण के बच्चे, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

पोस्टमार्टम के दौरान पता चला था कि गुलदार के आगे के पैर के नाखून गायब हैं. जिसके बाद से वन विभाग की टीम इस मामले में जांच कर रही थी..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.