ETV Bharat / state

नर गुलदार की मौत के बाद भड़की मादा, लोगों को बना रही निशाना

श्रीनगर के बछेली गांव में गुलदार का आतंक बढ़ गया है. नर गुलदार के मारे जाने के बाद उसके साथी गुलदार लोगों का पीछा कर रहे हैं. जिससे लोगों में काफी दहशत है.

author img

By

Published : Nov 1, 2019, 11:12 PM IST

गांव में छाया गुलदार का आतंक.

श्रीनगर: नगर से 15 किमी दूर स्थित बछेली गांव में आदमखोर नर गुलदार के मारे जाने के बाद यहां गुलदार का आतंक और बढ़ गया है. नर गुलदार की साथी मादा गुलदार यहां लोगों का पीछा कर रही है. गुलदार के डर से स्थानीय लोग समूहों में अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे हैं. साथ ही शाम होते ही लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं.

बता दें कि बीते 23 अक्टूबर की सुबह करेंखाल (बछेली) के जंगल में जोड़े में घूम रहे गुलदारों में से एक गुलदार ने महिला को मार डाला था. वन विभाग ने 28 अक्तूबर की रात नर गुलदार को मार गिराया था. इस घटना के बाद से नर गुलदार की साथी मादा गुलदार आक्रोशित हो गई है. पिछले दो दिन से वह लोगों का पीछा कर रही है.

गांव में छाया गुलदार का आतंक.

पढ़ें: साहित्य की ओर लोगों का रूझान हो रहा कम, प्रोत्सान के लिए बढ़ावा देने की जरूरत

स्थानीय लोगों का कहना है कि मादा गुलदार ने खंडाह-बछेली मार्ग पर दो दुपहिया वाहन सवार लोगों पर झपटा भी मारा था. साथ ही जंगल के पास घास काटने जा रही महिलाओं को भी गुलदार ने दौड़ाया था. शाम होते ही मादा गुलदार आवासीय क्षेत्र में दिखाई दे रही है. जिस कारण लोगों में काफी दहशत है. गुलदार की दहशत के कारण लोग रोजमर्रा का काम 6 बजे तक खत्म कर अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं.

श्रीनगर: नगर से 15 किमी दूर स्थित बछेली गांव में आदमखोर नर गुलदार के मारे जाने के बाद यहां गुलदार का आतंक और बढ़ गया है. नर गुलदार की साथी मादा गुलदार यहां लोगों का पीछा कर रही है. गुलदार के डर से स्थानीय लोग समूहों में अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे हैं. साथ ही शाम होते ही लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं.

बता दें कि बीते 23 अक्टूबर की सुबह करेंखाल (बछेली) के जंगल में जोड़े में घूम रहे गुलदारों में से एक गुलदार ने महिला को मार डाला था. वन विभाग ने 28 अक्तूबर की रात नर गुलदार को मार गिराया था. इस घटना के बाद से नर गुलदार की साथी मादा गुलदार आक्रोशित हो गई है. पिछले दो दिन से वह लोगों का पीछा कर रही है.

गांव में छाया गुलदार का आतंक.

पढ़ें: साहित्य की ओर लोगों का रूझान हो रहा कम, प्रोत्सान के लिए बढ़ावा देने की जरूरत

स्थानीय लोगों का कहना है कि मादा गुलदार ने खंडाह-बछेली मार्ग पर दो दुपहिया वाहन सवार लोगों पर झपटा भी मारा था. साथ ही जंगल के पास घास काटने जा रही महिलाओं को भी गुलदार ने दौड़ाया था. शाम होते ही मादा गुलदार आवासीय क्षेत्र में दिखाई दे रही है. जिस कारण लोगों में काफी दहशत है. गुलदार की दहशत के कारण लोग रोजमर्रा का काम 6 बजे तक खत्म कर अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं.

Intro:Body:श्रीनगर गढ़वाल---

एंकर/विजुअल/बाइट- श्रीनगर से 15 किमी दूर स्थित बछेली गाउँ में आदमखोर नर गुलदार के मारे जाने के बाद यहां गुलदार का आतंक और बढ़ गया है। नर गुलदार की साथी मादा गुलदार यहां लोगों का पीछा कर रही है। गुलदार के भय से स्थानीय लोग समूह में अपने बच्चो को स्कूल छोडने जा रहे हैं। यहां बता दे कि विगत २३ अक्तूबर की सुबह करेंखाल (बछेली) के जंगल में जोड़े में घूम रहे गुलदारों में से एक गुलदार ने महिला को मार डाला था। वन विभाग की ओर से नियुक्त शूटर जॉय हुकिल ने २८ अक्तूबर की रात नर गुलदार को गोली का निशाना बना दिया था। इस घटना के बाद से नर गुलदार की साथी मादा गुलदार उग्र हो गई है। पिछले दो दिन से वह गुलदार के मारे जाने के स्थान पर गर्जना कर रही है। वहीं आसपास से गुजर रहे लोगों का पीछा कर रही है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल रावत ने बताया कि मादा गुलदार ने खंडाह-बछेली मार्ग पर दो दुपहिया सवारों पर झपटा भी मारा। वहीं जंगल के समीप घास काटने जा रही महिलाओं को भी गुलदार ने दौड़ा दिया। साय होते ही गुलदार आवासीय भवनों के बाहर प्रतिदिन कही न कही दिखाई दे रहा है। जिस कारण लोगो के मन मे भय का माहौल बना हुआ है। गुलदार के दहसत के कारण लोग रोज़मर्रा का काम 6 बजे तक खत्म करने के बाद अपने घरों पर कैद होने पर मजबूर हो रहे है। यदि गुलदार को कैद नहीं किया गया, तो वह कोई अनहोनी कर सकती है।

बाइट-कमल रावत स्थानीय

बाइट-सतेन्द्र स्थानीयConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.